कुश्ती के मैदान में ईरानी पहलवानों फिर गाड़े झंडे, स्वर्ण पदकों की बारिश
(last modified Sat, 04 Mar 2023 07:05:19 GMT )
Mar ०४, २०२३ १२:३५ Asia/Kolkata
  • कुश्ती के मैदान में ईरानी पहलवानों फिर गाड़े झंडे, स्वर्ण पदकों की बारिश

बुल्ग़ारिया में चल रही अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिताओं में ईरानी पहलवानों ने अपना दमखम दिखाया और कई स्वर्ण पदकों का अपने नाम कर लिया।

इन दिनों बुल्ग़ारिया की राजधानी सोफ़िया में फ्रीस्टाइल और ग्रीको-रोमन कुश्ती की विश्व प्रतियोगिताएं आयोजित हो रही हैं। कुश्ती के इस अंतर्राष्ट्रीय मुक़ाबले में ईरानी पहलवान फाइनल राउंड में बड़ी जीत दर्ज करने में सफल रहे। प्रतियोगिता के अंतिम दौर में ईरानी पहलवानों ने तीन स्वर्ण और एक कांस्य सहित कुल चार पदक जीते।

उल्लेखनीय है कि 92 किग्रा वर्ग के फाइनल राउंड में अर्शक मोहिबी ने एक कड़े मुक़ाबले के बाद मेज़बान देश के अहमद बयायोफ़ को 6-4 से हरा दिया। जबकि फ्रीस्टाइल कुश्ती में मुस्तफ़ा क़यासी ने 79 किलोग्राम में और शाहीन बेदाग़ी ने 72 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक जीते। वहीं अमीर मोहम्मद यज़दानी ने 70 किग्रा वर्ग में कांस्य पदक जीता। बता दें कि भारतीय पहलवान अंकित गुलिया ने भी इस अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती के मुक़ाबले में 72 किलो वर्ग में कांस्य पदक जीता है। इस प्रतियोगिता में अंकित गुलिया पदक जीतने वाले पहले भारतीय पहलवान हैं। (RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें