ईरान और IAEA में किन बातों पर सहमति बनी है?
(last modified Sun, 05 Mar 2023 11:00:26 GMT )
Mar ०५, २०२३ १६:३० Asia/Kolkata

परमाणु ऊर्जा की अंतरराष्ट्रीय एजेन्सी के महानिदेशक ने कहा है कि परमाणु ऊर्जा के बारे में तेहरान से होने वाली वार्ता में प्रगति हुई है।

राफाएल ग्रोसी ने तेहरान से वापसी के बाद वियना हवाई अड्डे पर कहा कि ईरान से वार्ता में इस बात पर सहमति बनी है कि जानकारियों और स्थलों तक पहुंच की अनुमति परमाणु ऊर्जा की अंतरराष्ट्रीय एजेन्सी IAEA को दी जायेगी। इसी प्रकार उन्होंने वियना हवाई अड्डे पर पत्रकारों से वार्ता में कहा कि शीघ्र ही ईरानी पक्ष के साथ तकनीकी वार्ता आयोजित की जायेगा और निगरानी करने वाले कुछ उपकरणों को जल्द ही ईरान में लगाया जायेगा।

ग्रोसी ने कहा कि मेरा मानना है कि कम से कम वार्ता की दृष्टि से तेहरान के साथ ध्यान योग्य प्रगति हुई है और मैं सोचता हूं कि शीघ्र ही इसके अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे।

पिछले शुक्रवार को रफाएल ग्रोसी एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ तेहरान आये थे। ईरान की परमाणु ऊर्जा संगठन के प्रमुख मोहम्मद इस्लामी से उन्होंने दो दौर की वार्ता की जिसके बाद उन्होंने एक संयुक्त प्रेस कांफ्रेन्स किया और पत्रकारों के प्रश्नों के उत्तर दिया।

रफाएल ग्रोसी ने इसी प्रकार ईरान के विदेशमंत्री अमीर हुसैन अब्दुल्लाहियान और राष्ट्रपति सय्यद मोहम्मद इब्राहीम रईसी से भी भेंटवार्ता की। विदेशमंत्री ने ग्रोसी के साथ मुलाकात में सेफगार्ड के मामलों के जल्द से जल्द समाधान की ओर संकेत किया और ग्रोसी ने भी वार्ता के माध्यम से तकनीकी मामलों के समाधान पर बल दिया।

परमाणु ऊर्जा की अंतरराष्ट्रीय एजेन्सी IAEA के महानिदेशक की तेहरान यात्रा और परमाणु मामलों के संबंध में होने वाली वार्ता में प्रगति इस बात की सूचक है कि दोनों पक्ष सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। इसी प्रकार ईरानी अधिकारियों से रफाएल ग्रोसी की वार्ता में प्रगति इस बात की सूचक है कि विदेशियों के झूठे और निराधार दुष्प्रचार प्रभावहीन सिद्ध हुए हैं।

परमाणु ऊर्जा की अंतरराष्ट्रीय एजेन्सी के महानिदेशक रफाएल ग्रोसी की दो दिवसीय तेहरान यात्रा और ईरानी अधिकारियों से उनकी वार्ता और वार्ता समाप्त होने पर एक संयुक्ति विज्ञप्ति भी जारी की गयी। इस संयुक्त विज्ञप्ति में जिन बातों का उल्लेख किया गया उनमें एक सबसे महत्वपूर्ण यह है कि ईरान और एजेन्सी के बीच सहकारिता का आधार सेफगार्ड होगा।

इसी प्रकार सेफगार्ड से संबंधित जिन मामलों का समाधान अभी तक नहीं हुआ है उनमें एजेन्सी के साथ सहकारिता को जारी रखने हेतु तेहरान ने अपनी तत्परता की घोषणा की है। इसी प्रकार संयुक्त विज्ञप्ति में आया है कि ईरान स्वेच्छा से एजेन्सी को अधिक निगरानी करने की अनुमति देगा।

यह निगरानी किस प्रकार होगी इस संबंध में शीघ्र ही तेहरान में एक बैठक आयोजित होगी और दोनों पक्ष इस संबंध में सहमति करेंगे। ईरान और परमाणु ऊर्जा की अंतरराष्ट्रीय के मध्य रचनात्मक सहयोग से ईरान की शांतिपूर्ण परमाणु गतिविधियों के बारे में पश्चिम के विषैले प्रचारों पर पानी फिर सकता है।

मिसाल के तौर पर अभी हाल ही में पश्चिमी संचार माध्यमों में यह अफवाह फैलाई गयी थी कि ईरान में 84 प्रतिशत संवर्धित यूरेनियम के चिन्ह मिले हैं जो इस बात का सूचक है कि ईरान परमाणु हथियार बनाने के निकट पहुंच रहा है जबकि ईरान ने बारमबार कहा है कि उसकी परमाणु गतिविधियां पूरी तरह शांतिपूर्ण उद्देश्यों के लिए हैं और उसकी रक्षा नीति में परमाणु और सामूहिक विनाश के हथियारों का कोई स्थान नहीं है। MM

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें