सऊदी अरब से बुलावा आया इब्राहीम रईसी का
सऊदी शासक ने ईरान के राष्ट्रपति को रियाज़ की यात्रा का निमंत्रण दिया है।
ईरान के राष्ट्रपति सैयद इब्राहीम रईसी के कार्यालय के राजनीतिक मामलों के प्रभारी मुहम्मद जमशीद ने बताया है कि सऊदी अरब के शासक की ओर से ईरान के राष्ट्रपति को सऊदी अरब आने का निमंत्रण दिया गया है।
मुहम्मद जमशीदी ने ट्वीट करके बताया है कि सलमान बिन अब्दुल अज़ीज़ ने पत्र भेजकर राष्ट्रपति इब्राहीम रईसी को सऊदी अरब आने का निमंत्रण दिया है। सऊदी अरब के शासक ने इस्लामी गणतंत्र ईरान और सऊदी अरब के बीच होने वाले समझौते का स्वागत करते हुए संबन्धों को मज़बूत बनाने की मांग की है।
मुहम्मद जमशीदी ने बताया है कि राष्ट्रपति रईसी ने इस निमंत्रण का स्वागत करते हुए सऊदी अरब के साथ सहयोग बढ़ाने पर बल दिया है। इसी बीच विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान ने रविवार को बताया है कि वे शीघ्र ही अपने सऊदी समकक्ष फ़ैसल बिन अब्दुर्रहमान से मुलाक़ात करने वाले हैं।
उल्लेखनीय है कि द्विपक्षीय संबन्धों को फिर से विस्तृत करने के उद्देश्य से 11 मार्च 2023 को ईरान और सऊदी अरब के बीच समझौता हुआ था। इस समझौते के हिसाब से आगामी दो महीनों के भीरत ईरान और सऊदी अरब के दूतावास खुल जाएंगे।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए