Mar २४, २०२३ १८:०४ Asia/Kolkata
  • फ्रांसीसी अधिकारियों को अपने देश की जनता की आवाज़ सुननी चाहिएः ईरान

इस्लामी गणराज्य ईरान ने फ्रांसीसी अधिकारियों को सलाह दी है कि वे दूसरे देशों में अशांति और दंगे फैलाने के बजाय अपने देश के लोगों की आवाज़ सुनें और उन्हें प्रताड़ित करने से बचें।

इस्लामी गणराज्य ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नासिर कनआनी ने फ्रांस में विभिन्न संगठनों की ओर से जारी व्यापक विरोध-प्रदर्शनों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि जैसा कि ख़बरों से यह जानकारी प्राप्त हो रही है कि फ्रांस में प्रदर्शनकारियों ने बोर्डो शहर की नगर पालिका की इमारत को आग के हवाले कर दिया है और फ़ायर ब्रिगेड के कर्मचारी भी प्रदर्शनकारियों के समर्थन में उतर आए हैं। इससे स्थिति काफ़ी चिंता जनक मालूम होती है। उन्होंने कहा कि फ्रांसीसी सरकार को चाहिए कि वह अपने देश की जनता की आवाज़ सुनें और उनके विरुद्ध हिंसात्मक रवैया अपनाने से बचे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि प्रदर्शनकारियों को प्रताड़ित करने से अच्छा है कि उनसे बातचीत करके मामले को हल किया जाए।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नासिर कनआनी ने कहा कि दूसरों को नैतिकता का ज्ञान बांटने वाले फ्रांसीसी अधिकारियों पर यह शोभा नहीं देता है कि वे अपने ही देश की जनता पर अत्याचार करें। बता दें कि फ्रांस में सेवानिवृत्ति क़ानून में सुधार के बिल के ख़िलाफ़ देश भर में विभिन्न यूनियनों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। वहीं फ्रांस सरकार इन विरोध प्रदर्शनों को क्रूरता से कुचलने की असफल कोशिश कर रही है। फ्रांस सरकार ने अब तक एक हज़ार से अधिक प्रदर्शनकारियों को गिरफ़्तार करके जेल भेज दिया है। (RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें

टैग्स