देशों के साथ ईरान के संबन्ध संतुलित नीति पर आधारित हैंः रईसी
(last modified Tue, 28 Mar 2023 03:13:10 GMT )
Mar २८, २०२३ ०८:४३ Asia/Kolkata
  • देशों के साथ ईरान के संबन्ध संतुलित नीति पर आधारित हैंः रईसी

राष्ट्रपति रईसी ने कहा है कि ईरान की विदेश नीति सारे देशों के साथ संबन्धों में संतुलित दृष्टिकोण पर आधारित है।

सैयद इब्राहीम रईसी का कहना है कि हमारी विदेश नीति, संतुलित दृष्टिकोण पर आधारित है।  उन्होंने एक सम्मेलन में बोलते हुए सरकार को घरेलू विशाल क्षमताओं पर निर्भर बताते हुए कहा कि विश्व के सारे ही देशों के साथ हम संतुलित ढंग से संबन्ध रखते हैं। 

राष्ट्रपति ने कहा कि आज जो भी देश इस्लामी गणतंत्र ईरान के साथ संबन्ध बनाना चाहता है उसके लिए भूमिका तैयार है।  उन्होंने कहा कि हिजरी शमसी वर्ष के आरंभ में जिस प्रकार से इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता ने कहा कि हमको एक नए जोश और परिवर्तनकारी दृष्टि की ज़रूरत हैै।  राष्ट्रपति रईसी का कहना था कि बहुत से रास्ते खोले जा चुके हैं और दुश्मनों के इच्छा के बावजूद कई अन्य रास्ते खोले जाएंगे। 

उन्होंने बताया कि विगत में कई अच्छे काम किये जा चुके हैं।  उनका कहना था कि परिवर्तनकारी दृष्टिकोण के लिए यह ज़रूरी है कि जो काम अंजाम पा चुके हैं उनके सकारात्मक आयामों को मज़बूत किया जाए और उसके कमज़ोर पहलुओं को मज़बूत किया जाए।

अपने संबोधन के एक अन्य भाग में राष्ट्रपति सैयद इब्राहीम रईसी ने कहा कि जहां पर परिश्रम करना कला है वहीं पर लोगों के लिए काम करना भी एक कला है।  उन्होंने कहा कि हमारी सोच समस्याओं के समाधान पर केन्द्रित होनी चाहिए।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें 

टैग्स