पड़ोसी देशों के साथ संबन्ध विस्तार में कोई सीमितता नहींः शमख़ानी
(last modified Tue, 28 Mar 2023 03:53:47 GMT )
Mar २८, २०२३ ०९:२३ Asia/Kolkata
  • पड़ोसी देशों के साथ संबन्ध विस्तार में कोई सीमितता नहींः शमख़ानी

क़तर की सरकार द्वारा ईरन के साथ सहयोग करने पर अली शमख़ानी ने इसकी सराहना की है।

ईरान की सर्वोच्च राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के सचिव अली शमख़ानी ने कहा है कि तेहरान और दोहा के बीच मैत्रीपूर्ण संबन्धो को क्षेत्र के अन्य देशों के साथ एक माॅडल के रूप में पेश किया जा सकता है।  उन्होंने कहा कि पड़ोसी देशों के साथ हर क्षेत्र में संबन्धों में विस्तार, देश की विदेश नीति की प्राथमिकता में शामिल है।  उन्होंने कहा कि इस बारे में किसी भी प्रकार की कोई सीमितता नहीं है। 

अली शमख़ानी ने सोमवार को तेहरान में क़तर के विदेश उपमंत्री मुहम्मद बिन अब्दुल अज़ीज़ अलख़लीफ़ी के साथ मुलाक़ात की।  इस भेंटवार्ता में दोनो पक्षों ने द्विपक्षीय एवं क्षेत्रीय विषयों पर विचार-विमर्श किया।  अली शमखानी ने कहा कि बाधाओं को दूर करते हुए ईरान और क़तर के बीच आर्थिक, व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ाया जाए और दृष्टिगत परियोजनाओं पर काम शुरू किया जाए। 

उन्होंने कहा कि कुछ बाहर की शक्तियां, संदिग्ध घटनाओं का दुरूपयोग करते हुए ईरान और क़तर के संबन्धों में कटुता पैदा करना चाहती हैं।  ईरान की सर्वोच्च राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के सचिव अली शमख़ानी ने कहा कि एसे में दोनो देशों को बहुत ही होशियार रहने की ज़रूरत है। 

इस भेंटवार्ता में क़तर के विदेश उपमंत्री ने ईरान और सऊदी अरब के बीच होने वाले समझौते को क्षेत्र की शांति एवं सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण बताया।  उन्होंने कहा कि ईरान के साथ दोहा के संबन्धों को विस्तृत करना क़तर की विदेश नीति में सर्वोपरि है।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें   

टैग्स