परमाणु समझौते के लिए दरवाज़ा हमेशा खुला नहीं रहेगा, ईरानी विदेश मंत्री
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i122920-परमाणु_समझौते_के_लिए_दरवाज़ा_हमेशा_खुला_नहीं_रहेगा_ईरानी_विदेश_मंत्री
ईरान के विदेश मंत्री ने अमरीका और तीन यूरोपीय देशों को चेतावनी देते हुए कहा है कि परमाणु समझौते के लिए हमेशा दरवाज़ा खुला नहीं रहेगा।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Mar २८, २०२३ १८:५२ Asia/Kolkata
  • परमाणु समझौते के लिए दरवाज़ा हमेशा खुला नहीं रहेगा, ईरानी विदेश मंत्री

ईरान के विदेश मंत्री ने अमरीका और तीन यूरोपीय देशों को चेतावनी देते हुए कहा है कि परमाणु समझौते के लिए हमेशा दरवाज़ा खुला नहीं रहेगा।

सोमवार को अल-जज़ीरा टीवी के साथ बातचीत में ईरानी विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान ने कहा कि ईरानी सांसद परमाणु वार्ता के संबंध में कुछ सीमाएं निर्धारित करने के लिए एक प्रस्ताव पारित करना चाहते हैं।  

उन्होंने कहा कि अमरीका, ब्रिटेन, फ़्रांस और जर्मनी को यह बात समझनी होगी कि परमाणु वार्ता का दरवाज़ा हमेशा खुला नहीं रहेगा।

अमरीका की समझौते में वापसी और ईरान के ख़िलाफ़ उसके अधिकतम दबाव अभियान को समाप्त करने के लिए, अप्रैल 2021 में वियना में परमाणु समझौते के पक्षकारों के बीच बातचीत शुरू हुई थी।

लेकिन वाशिंगटन की ओर से समझौते से फिर से नहीं निकलने की गारंटी नहीं दिए जाने और इस बात पर अड़े रहने के बाद कि ईरान पर लगे सभी प्रतिबंध समाप्त नहीं किए जायेंगे, अगस्त 2022 वार्ता रुक गई।

हालांकि ईरानी विदेश मंत्री ने अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी आईएईए के साथ सहयोग जारी रखने पर बल दिया। msm