आज़रबाइजान गणराज्य की ओर से ईरान पर निराधार आरोप
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i123026-आज़रबाइजान_गणराज्य_की_ओर_से_ईरान_पर_निराधार_आरोप
आज़रबाइजान गणराज्य के विदेश मंत्रालय ने बिना किसी प्रमाण के आरोप लगाया है कि इस देश के एक सांसद पर आक्रमण में तेहरान का हाथ है। 
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Apr ०१, २०२३ ०८:४० Asia/Kolkata
  • आज़रबाइजान गणराज्य की ओर से ईरान पर निराधार आरोप

आज़रबाइजान गणराज्य के विदेश मंत्रालय ने बिना किसी प्रमाण के आरोप लगाया है कि इस देश के एक सांसद पर आक्रमण में तेहरान का हाथ है। 

आज़रबाइजान गणराज्य के एक सांसद फाज़िल मुस्तफ़ा पर साबूनची नगर में मंगलवार को सशस्त्र लोगों ने उनके घर के सामने हमला कर दिया जिसमें वे घायल हो गए। 

इसी बीच आज़रबाइजान गणराज्य के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ईख़ान हाजीज़ादे ने दावा किया है कि आरंभिक जांच से पता चलता है कि सांसद फाज़िल मुस्तफ़ा पर हमले में ईरान का हाथ हो सकता है।उन्होंने अपने बयान के अगले भाग में तेहरान में 27 जनवरी को आज़रबाइजान गणराज्य के दूतावास पर एक मानसिक रोगी के हमले की घटना का उल्लेख किया। उन्होंने इस व्यक्तिगत हमले को आतंकी हमला बताया। 

ईख़ान हाजीज़ादे ने यह भी दावा किया कि सांसद फ़ाज़िज मुस्तफ़ा पर हमला दूतावास पर हमले से संबन्धित है।इसी के साथ उन्होंने इस्लामी गणतंत्र ईरान के विरुद्ध एक अन्य आरोप मढ़ते हुए कहा कि हाल में ईरान की धरती से आज़रबाइजान गणराज्य के विरुद्ध धमकी और उकसावे वाली कार्यवाहिंया हुई हैं।

उल्लेखनीय है कि 29 मार्च को तेलअवीव में आज़रबाइजान गणराज्य के दूतावास के उद्घाटन के साथ ही ज़ायोनी शासन के विदेशमंत्री ने बाकू और तेलअवीव के बीच ईरान विरोधी सहकारिता की बात कही थी।  ईरान के विदेशमंत्रालय ने आज़रबाइजान गणराज्य और अवैध ज़ायोनी शासन के बीच बनने वाले ईरान विरोधी मोर्चे की पुष्टि करते हुए इस बारे में आज़रबाइजान के अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा है। 

याद रहे कि हालिया कुछ महीनों के दौरान आज़ारबाइजान गणराज्य की ओर से इस्लामी गणतंत्र ईरान के विरुद्ध निराधार आरोपों का क्रम जारी है।  हालांकि ईरान ने बड़प्पन दिखाते हुए दोनो पक्षों के बीच तनाव न बढ़ने की नीति अपना रखी है लेकिन देखने में यह आ रहा है कि इस्राईल के साथ आज़रबाइजान गणराज्य के संबन्धों में निकटता के साथ ईरान के विरुद्ध निराधार आरोपों का क्रम तेज़ हो गया है।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करे