फ़िलिस्तीनी राष्ट्र के अधिकारों का समर्थन, ईरान की अपरिवर्तनीय नीतिः रईसी
(last modified Fri, 07 Apr 2023 03:58:19 GMT )
Apr ०७, २०२३ ०९:२८ Asia/Kolkata
  • फ़िलिस्तीनी राष्ट्र के अधिकारों का समर्थन, ईरान की अपरिवर्तनीय नीतिः रईसी

राष्ट्रपति रईसी ने कहा है कि फ़िलिस्तीनी राष्ट्र के अधिकारों का समर्थन, ईरान की अपरिवर्तनीय नीति है।

सैयद इब्राहीम रईसी कहते हैं कि ज़ायोनी शासन के अत्याचारों का मुक़ाबना और फ़िलिस्तीनी राष्ट्र के अधिकारों की रक्षा करना ईरान की एसी नीति है जिसमें परिवर्तन नहीं होगा। 

ईरान के राष्ट्रपति रईसी ने यह बात इन्डोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विदूदू के साथ टेलिफोनी वार्ता में कही।  इब्राहीम रईसी का कहना था कि फ़िलिस्तीन, इस्लामी जगत के धड़कते हुए दिल की भांति है।  ईरान के राष्ट्रपति के अनुसार  वैश्चिक समीकरणों में एक प्रभावी ब्लाॅक के रूप में इस्लामी जगत को अधिक सहयोग की ज़रूरत है।  इसी आधार पर इस्लामी देशों के संबन्धों में मज़बूती लाने की हर पहल का ईरान स्वागत करता है। 

इब्राहीम रईसी ने तेहरान और जकार्ता के 70 वर्ष पुराने संबन्धों की ओर संकेत करते हुए दोनो देशों के बीच आर्थिक और व्यापारिक संबन्धों को अधिक मज़बूत करने पर बल दिया।  उन्होंने कहा कि हम आशा करते हैं और भविष्य में ईरान तथा इन्डोनेशिया के बीच उल्लेखनीय सहयोग जारी रहेगा।  इस टेलिफोनी वार्ता में इन्डोनेशिया के राष्ट्रपति ने दोनो देशों के बीच संबन्धों की मज़बूती की कामना की।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करे