इस्लामी जगत का ज्वलंत मुद्दा फ़िलिस्तीन हैः क़ालीबाफ़
ईरान के संसद सभापति ने फ़िलिस्तीन के विंषय को इस्लामी जगत का सबसे महत्वपूर्ण विषय बताया है।
तेहरान में एक अन्तर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस हो रही है जिसका शीर्षिक है, "ज़ायोनिज़्म के बाद का विश्व"।
यह अन्तर्राष्ट्रीय काफ्रेंस ईरान के संसद सभापति मुहम्मद बाक़िर क़ालीबाफ के संदेश से आरंभ हुई। अपने संदेश में ईरान के संसद सभापति ने कहा कि पिछले कुछ दशकों के दौरान फ़िलिस्तीन और बैतुल मुक़द्दस का विषय हमेशा की इस्लामी जगत में प्रमुखता पर रहा है।
अपने संदेश में क़ालीबाफ़ ने कहा कि मुसलमानों के पहले क़िब्ले का अतिग्रहण, लाखों फ़िलिस्तीनियों को बेघर बनाना और हज़ारों निर्दोष लोगों की हत्याएं करना एसी कोई सामान्य बात नहीं है कि जिसको समय गुज़रने के साथ भुला दिया जाए। ईरान के संसद सभापति के अनुसार फ़िलिस्तीनियों की कुछ पीढ़ियां, ज़ायोनियों के अत्याचारों का शिकार रही हैं। उन्होंने कहा कि कुछ लोग इस मामले को एक एतेहासिक संयोग के रूप में पेश करना चाहते हैं। वे इसको पूरी तरह से अनेदखा करने के पक्ष में हैं।
क़ालीबाफ़ ने कहा कि पिछले कुछ दशकों के दौरान फ़िलिस्तीन समस्या को विभिन्न शैलियों में पेश किया गया है। उनका कहना था कि वर्तमान समय में इस्लामी जगत विगत की तुलना में अधिक जागरूक और होशियार है। इस्लामी राष्ट्र फ़िलिस्तीनियों का खुलकर समर्थन करते हैं। अब हालत यह हो गई है कि वर्तमान समय में अवैध ज़ायोनी शासन, अपने घटकों में भी अलग थलग हो चुका है।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए