बुधवार को सीरिया जा रहे हैं राष्ट्रपति रईसी
(last modified Mon, 01 May 2023 05:35:10 GMT )
May ०१, २०२३ ११:०५ Asia/Kolkata
  • बुधवार को सीरिया जा रहे हैं राष्ट्रपति रईसी

इस्लामी गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति बुधवार को सीरिया की यात्रा पर जाएंगे।

सीरिया में ईरान के राजदूत ने बताया है कि सैयद इब्राहीम रईसी, एक उच्च स्तरीय शिष्टमण्डल के साथ बुधवार को दमिश्क़ के लिए निकलेंगे।

ईरान प्रेस के अनुसार हुसैन अकबरी कहते हैं कि सीरिया के राष्ट्रपति बश्शार असद के आधिकारिक निमंत्रण पर ईरान के राष्ट्रपति रईसी दमिशक़ जा रहे हैं।  इससे पहले सीरिया के समाचारपत्र अलवतन सीरिया ने भी ईरान के राष्ट्रपति की दमिश्क़ यात्रा की ख़बर दी थी।

सैयद इब्राहीम रईसी की दमिश्क़ यात्रा के संबन्ध में सीरिया में तैनात ईरान के राजदूत हुसैन अकबरी ने कहा है कि उनकी यह यात्रा क्षेत्रीय स्तर पर एक अहम मोड़ साबित होगी और क्षेत्र के बाहर भी इसके सकारात्मक प्रभाव पड़ेंगे।  उन्होंने कहा कि क्षेत्र में होने वाले परिवर्तनों के कारण भी ईरान के राष्ट्रपति की सीरिया यात्रा विशेष महत्व रखती है।

याद रहे कि इस्लामी गणतंत्र ईरान और सीरिया के बीच मैत्रीपूर्ण संबन्ध हैं।  दोनो ही पक्ष विभिन्न क्षेत्रों में अपने संबन्धों को विस्तृत करने के लिए प्रयासरत हैं।  सीरिया संकट के दौरान ईरान ने दमिश्क़ का हर हिसाब से समर्थन किया था। 

इस समर्थन का महत्व इस बात से आंका जा सकता है कि सीरिया के ईरान के सहयोग के कारण राष्ट्रपति बश्शार असद कई बार इस्लामी गणतंत्र ईरान का आभार व्यक्त कर चुके हैं।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए