आईआरजीसी के विरुद्ध कार्यवाही सहन नहीं की जाएगीः कनआनी
(last modified Thu, 11 May 2023 14:23:18 GMT )
May ११, २०२३ १९:५३ Asia/Kolkata
  • आईआरजीसी के विरुद्ध कार्यवाही सहन नहीं की जाएगीः कनआनी

स्वीडन की संसद के फैसले पर ईरान की ओर से कड़ी प्रतिक्रिया आई है।

आईआरजीसी के बारे में स्वीडन की संसद की कार्यवाही पर ईरान ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।  ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता का कहना है कि स्वीडन की संसद की कार्यवाही, उन आतंकवादी तत्वों से प्रभावित है जिसको ईरानी राष्ट्र पहले ही अस्वीकार कर चुका है। 

ईरान के आईआरजीसी बल को तथाकथित आतंकवादी गुटों की सूचि में रखने के स्वीडन संसद के फैसले पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा है कि यह सैन्य बल, इस्लामी गणतंत्र ईरान की राष्ट्रीय संप्रभुता की रक्षा की ज़िम्मेदारी से भी आगे बढ़कर है। 

नासिर कनआनी ने कहा कि पिछले एक दशक से अधिक समय में इसने तकफ़ीरी और दाइश जैसे अन्तर्राष्ट्रीय आतंकवादी संगठनों के विरुद्ध संघर्ष मे एसी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है जो इतिहास के पन्नों में दर्ज हो चुकी है।  उन्होंने कहा आईआरजीसी के संघर्ष की कहानी उन क्षेत्रों के लोगों के मन से कभी नहीं निकलेंगी जो लंबे समय तक तकफीरी आतंकवादी गुटों के चंगुल में बेबस रह चुके हैं।

ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने स्वीडन की सरकार से मांग की है कि वह ईरान के साथ संबन्ध ख़राब करने के लिए बनाए गए जाल में न फंसे।  उसको अपने इस बग़ैर सोचे-समझे फैसले के दुष्परिणामों के बारे में भी ग़ौर करना चाहिए जो राष्ट्रीय हितों के लिए हानिकारक हों।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए