इब्राहीम रईसी ने किया सीमावर्ती मंडी का उद्घाटन
(last modified Thu, 18 May 2023 10:34:52 GMT )
May १८, २०२३ १६:०४ Asia/Kolkata
  • इब्राहीम रईसी ने किया सीमावर्ती मंडी का उद्घाटन

ईरान के राष्ट्रपति और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने दोनो देशों के सीमावर्ती क्षेत्र में मुलाक़ात की।

राष्ट्रपति ने कहा है कि संयुक्त सीमा पर मौजूद मंडियों की मौजूदगी,  ईरान तथा पाकिस्तान के संबन्धों को मज़बूत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका है। 

सैयद इब्राहीम रईसी ने गुरूवार को ईरान और पाकिस्तान की संयुक्त सीमा पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के साथ सीमावर्ती मंडियों का उद्घाटन किया।  उन्होंने कहा कि इससे व्यापार, उद्योग और खेती-बाड़ी जैसे क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबन्धों को विस्तृत किया जा सकता है।  राष्ट्रपति रईसी ने गुरूवार को पीशीन-मंद मंडी का उद्घाटन किया।

उद्घाटन समारोह में उन्होंने सीमावर्ती मंडियों के साथ ही ईरान से पाकिस्तान के लिए बिजली की सप्लाई को अच्छी सहकारिता बताया।  उन्होंने कहा कि ईरान और पाकिस्तान के बीच ऊर्जा की आपूर्ति के लिए बहुत सी क्षमताएं पाई जाती हैं। 

इसी बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने ईरान से मिलने वाली पाकिस्तान की सीमा को दोस्ती और भाई चारे की सीमा बताया।  उन्होंने क्षेत्र में अशांति को समाप्त कराने के लिए पाकिस्तान के संकल्प को दोहराया। 

शहबाज़ शरीफ़ ने ईरान के राष्ट्रपति को पाकिस्तान आने का निमंत्रण देते हुए कहा कि हमारे देश की जनता आपसे मुलाक़ात की प्रतीक्षा में है।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स