ओमान के शासक की ईरान यात्रा
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i124838
ईरान के राष्ट्रपति के निमंत्रण पर ओमान के शासक रविवार को तेहरान पहुंच रहे हैं।
(last modified 2023-05-28T05:35:33+00:00 )
May २८, २०२३ ११:०५ Asia/Kolkata
  • ओमान के शासक की ईरान यात्रा

ईरान के राष्ट्रपति के निमंत्रण पर ओमान के शासक रविवार को तेहरान पहुंच रहे हैं।

ओमान के शासक हैसम बिन तारिक़ आले सईद, कई मंत्रियों के साथ ईरान की यात्रा पर आ रहे हैं।  दो दिवसीय इस यात्रा में उनके साथ एक उच्च स्तरीय शिष्टमण्डल भी तेहरान आएगा। 

ईरान के राष्ट्रपति के आधिकारिक निमंत्रण पर होने वाली इस यात्रा में तारिक़ आले सईद, ईरान के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श करेंगे। 

ओमान के शासक के कार्यालय से जारी बयान में कहा गया है कि हैसम बिन तारिक़ आले सईद, की ईरान यात्रा के दौरान क्षेत्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय परिवर्तनों, परस्पर सहयोग और द्विपक्षीय संबन्धों को अधिक मज़बूत करने जैसे विषयों पर बात की जाएगी।  ओमान लंबे समय से इस्लामी गणतंत्र ईरान का राजनीतिक एवं आर्थिक सहयोगी रहा है। 

तेहरान और मसक़त के स्ट्रैटेजिक संबन्धों ने इन दो मित्र देशों को एक दूसरे से अधिक निकट किया है।  पिछले साल ईरान के राष्ट्रपति सैयद इब्राहीम रईसी की मसक़त यात्रा के जवाब में ओमान के शासक ईरान पहुंच रहे हैं।  इस्लामी गणतंत्र ईरान और मसक़त के मैत्रीपूर्ण संबन्ध क्षेत्रीय देशों के लिए लाभदायक हो सकते हैं।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए