ईरान और भारत के रणनैतिक संबंधों में विस्तार पर बल
भारत में ईरान के राजदूत ने विभिन्न क्षेत्रों में संबंधों में विस्तार को दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्षों की नीति बताया है।
ग़ुलाम रज़ा अंसारी ने बुधवार को मेहर न्यूज़ एजेन्सी से बात करते हुए कहा कि राष्ट्रपति डाक्टर हसन रूहानी और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मध्य पाई जाने वाली समानताओं के दृष्टिगत दोनों देशों का राजनैतिक भविष्य बहुत ही उज्जवल और अच्छा होगा।
भारत में ईरान के राजदूत ने कहा कि आर्थिक क्षेत्र में भी दोनों देशों के नेताओं ने पूंजीनिवेश, आईटी, बैंकिग और व्यापार सहित अन्य क्षेत्रों में विस्तार पर ध्यान केन्द्रित किया है। ग़ुलाम रज़ा अंसारी ने कहा कि ईरान की विदेश नीति में आर्थिक प्रगति तथा विस्तार के नये चरण को शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि उन देशों के साथ सहयोग की दिशा में प्रगति होगी जो ईरान के हितों और उसकी नीतियों को पूरा करती हों।
ज्ञात रहे कि भारतीय प्रधानमंत्री के ईरान दौरे के दौरान चाबहार बंदरगाह के विस्तार सहित 12 महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर हुए थे। (AK)