Jun २०, २०२३ १०:०४ Asia/Kolkata
  • ईरानी विदेश मंत्री पहुंचे क़तर, ओमान का भी दौरा करेंगे अब्दुल्लाहियान

इस्लामी गणराज्य ईरान के विदेश मंत्री ने क़तर की राजधानी दोहा पहुंचने पर कहा है पड़ोसियों के साथ संबंधों के विकास में विस्तार जारी रखना उनकी सरकार की संतुलित विदेश नीति सिद्धांतों के मूलभूत भागों में से एक है।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, इस्लामी गणराज्य ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान मंगलवार की सुबह क़तर की राजधानी दोहा अधिकारिक यात्रा पर पहुंचे हैं। उन्होंने दोहा पहुंचने पर पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए कहा कि उनकी सरकार अपने पड़ोसियों के साथ मैत्रीपूर्ण संबंधों में विकास और रचनात्मक साझेदारी में विस्तार को गंभीरता से जारी रखे हुए है। ग़ौरतलब है कि ईरान की 13वीं सरकार ने अपने कार्यकाल के आरंभ से ही विदेश नीति में संतुलन की स्थापना की घोषणा करके पड़ोसी देशों तथा क्षेत्र के अन्य देशों के साथ सहयोग बढ़ाने को अपने विदेश कार्यक्रमों की प्राथमिकता क़रार दिया हुआ है।

उल्लेखनीय है कि क्षेत्रवाद की नीति, पूरब की ओर ध्यान केंद्रित करना, शंघाई समझौते और आर्थिक सहयोग संगठन (ईको)  जैसे क्षेत्रीय और ग़ैर-क्षेत्रीय संगठनों और संस्थानों में भागीदारी ईरान की विदेश नीति को संतुलित करने के ऐसे उदाहरण हैं कि जिसका पालन 13वीं सरकार करती आ रही है। ईरानी विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुलाहियान ने बल देकर कहा है कि हमारी कूटनीति की प्राथमिकताओं में से एक पड़ोसी देशों के साथ आर्थिक सहयोग को बढ़ावा देना है। ईरान के पड़ोसी महत्वपूर्ण आर्थिक, वाणिज्यिक और राजनीतिक क्षमता से लाभान्वित होते हैं। उन्होंने कहा कि ईरान के पड़ोसी देशों को महत्वपूर्ण आर्थिक, वाणिज्यिक और राजनीतिक क्षमता का लाभ मिलता है। विदेश मंत्री ने कहा कि संबंधों को और विस्तार देने और उच्चाधिकारियों के पिछले द्विपक्षीय दौरों की समीक्षा के उद्देश्य से वह कतर और ओमान के दौरे पर निकले हैं। (RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें

टैग्स