मादक पदार्थों से व्यापक संघर्ष पर ईरान का बल
ईरान के गृहमंत्री ने मादक पदार्थों की अंतर्राष्ट्रीय समस्या से व्यापक संघर्ष पर बल दिया है।
अब्दुर्रज़ा रहमानी फ़ज़ली ने बुधवार को अपनी पोलैंड यात्रा की समाप्ति पर इस देश के पत्रकारों से बात करते हुए मादक पदार्थों से संघर्ष में इस्लामी गणतंत्र ईरान द्वारा उठाए गए क़दमों का उल्लेख करते हुए कहा कि आप लोग अपने अपने संचार माध्यमों में मोटे अक्षरों में लिखिए कि ईरान ने यूरोप को मादक पदार्थों की अंतर्राष्ट्रीय समस्या से गंभीर और व्यापक संघर्ष का निमंत्रण दिया है। उन्होंने कहा कि मादक पदार्थों की तस्करी और उनके यूरोप व अन्य देशों तक ट्रांज़िट को रोकने के लिए ईरानी बलों के हर संभव बलिदान के बावजूद खेद के साथ कहना पड़ता है कि कुछ देशों ने ईरान के साथ तनिक भी सहयोग नहीं किया है।
ईरान के गृहमंत्री ने बताया कि उनकी पोलैंड यात्रा में सुरक्षा व राजनीति के क्षेत्र में दो महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर हुए हैं जिससे पता चलता है कि दोनों देश अपने व्यापक सहयोग को विस्तृत करने का संकल्प रखते हैं। रहमानी फ़ज़ली ने कहा कि जेसीपीओए के बाद ईरान की सबसे बड़ी प्राथमिकता, विश्व समुदाय के साथ अपने आर्थिक एवं व्यापारिक सहयोग को विस्तार देना है। (HN)