ईरान और पाकिस्तान सहयोग के लिए तैयार हैं" ज़रदारी
पाकिस्तान और ईरान के विदेशमंत्रियों ने एक दूसरे से टेलीफोनी वार्ता की है जिसमें दोनों पक्षों ने इस्लामोफोबिया से मुकाबले के लिए एक दूसरे से सहयोग करने पर बल दिया है।
समाचार एजेन्सी इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तानी विदेशमंत्री ने अपने ईरानी समकक्ष के साथ टेलीफोनी वार्ता में पवित्र कुरआन के अनादर की ओर संकेत करते हुए कहा कि तेहरान और इस्लामाबाद इस्लामोफोबिया से मुकाबले के लिए इस्लामी सहयोग संगठन ओआईसी के सदस्य देशों के साथ सहयोग करने के लिए तैयार हैं।
बेलावल भुट्टो ज़रदारी ने एक बयान जारी करके कहा है कि उन्होंने आज अपने ईरानी समकक्ष के साथ टेलीफोनी वार्ता की है जिसमें दोनों पक्षों ने स्वीडन में कुरआन के अनादर की कड़ी भर्त्सना की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की घटनायें धार्मिक स्वतंत्रता में असमानता और नफरत का कारण बनेंगी और किसी प्रकार इसका औचित्य नहीं दर्शाया जा सकता।
पाकिस्तान के विदेशमंत्री ने कहा कि इसी प्रकार इस टेलीफोनी वार्ता में द्विपक्षीय व परस्पर रूचि के विषयों के बारे में विचारों का आदान- प्रदान किया गया। पाकिस्तान में ईरानी दूतावास ने कल शुक्रवार को स्वीडन में दोबारा पवित्र कुरआन के अपमान की कड़े शब्दों में भर्त्सना की थी और इस घृणित कृत्य को आतंकवाद के समान बताया और कहा था कि इस कार्य का लक्ष्य दुनिया में इस्लाम के खिलाफ नफरत और हिंसा को फैलाना है।
पाकिस्तानी विदेशमंत्रालय ने एक विज्ञप्ति जारी करके स्वीडन में पवित्र कुरआन के अनादर की कड़ी भर्त्सना की और स्वीडिश सरकार द्वारा इस प्रकार के शैतानी कार्य के लिए अनुमति दिये जाने को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के खिलाफ बताया। MM
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए
हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!
फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें