ईरानी राष्ट्रपति को पाकिस्तान की आधिकारिक यात्रा के लिए आमंत्रित किया गया
गुरूवार को विदेशमंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ से मुलाकात की।
इस मुलाकात में विदेशमंत्री ने राजनीतिक, आर्थिक, व्यापारिक, सुरक्षा और सीमा सुरक्षा के बारे में होने वाली वार्ता और दोनों देशों के बीच होने वाले समझौतों के बारे में रिपोर्ट पेश की। विदेशमंत्री ने इसी प्रकार बैकिंग और ईरान से पाकिस्तान गैस पाइप लाइन के बारे में वार्ता की और दोनों देशों के बीच जो समझौते हुए हैं उनके क्रियान्वयन पर बल दिया।
विदेशमंत्री ने पाकिस्तानी प्रधानामंत्री के साथ मुलाकात में उन मार्गों के बारे में भी बात की जिनके माध्यम से द्विपक्षीय आर्थिक व व्यापारिक सहयोग को विस्तृत किया जा सकता है। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने भी इस मुलाकात में ईरानी प्रतिनिधिमंडल की इस्लामाबाद यात्रा का स्वागत किया और पाकिस्तान की यात्रा करने के लिए ईरानी राष्ट्रपति को आमंत्रित किया।
शहबाज़ शरीफ ने उम्मीद जताई कि पाकिस्तान में चुनाव से संबंधित होने वाले परिवर्तनों के बाद ईरान के राष्ट्रपति पाकिस्तान की यात्रा करने वाले पहले व्यक्ति होंगे।
इसी बीच कल गुरूवार को विदेशमंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान ने अपने पाकिस्तानी समकक्ष, संसद सभापति और पाकिस्तानी सेना प्रमुख से अलग- अलग मुलाकात की थी। पाकिस्तानी विदेशमंत्री के साथ भेंटवार्ता में कुछ समझौतों पर हस्ताक्षर भी हुए थे जबकि पाकिस्तान के संसद सभापति ने ईरानी विदेशमंत्री की इस्लामाबाद यात्रा को दोनों देशों के मित्रतापूर्ण संबंधों को और मज़बूत बनाने का चिन्ह बताया।
ज्ञात रहे कि विदेशमंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान बुधवार की रात को एक उच्च स्तरीय राजनीतिक, संसदीय और आर्थिक प्रतिनिधिमंडल के साथ अपने पाकिस्तानी समकक्ष के निमंत्रण पर तीन दिन की आधिकारिक यात्रा पर इस्लामाबाद पहुंचे हैं। MM
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए