शाहचेराग़ के रौज़े पर दूसरा आतंकी हमला, 1 शहीद, 8 घायल+वीडियो
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i127222-शाहचेराग़_के_रौज़े_पर_दूसरा_आतंकी_हमला_1_शहीद_8_घायल_वीडियो
ईरान में शीराज़ शहर के शाह चेराग़ के रौज़े पर एक बार फिर आतंकी हमला हुआ जिसमें 1 श्रद्धालु शहीद और 8 अन्य घायल हो गये।  
(last modified 2023-11-29T09:15:15+00:00 )
Aug १४, २०२३ ०८:११ Asia/Kolkata

ईरान में शीराज़ शहर के शाह चेराग़ के रौज़े पर एक बार फिर आतंकी हमला हुआ जिसमें 1 श्रद्धालु शहीद और 8 अन्य घायल हो गये।  

प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार रविवार की शाम नमाज़ के कुछ देर पहले यह हमला हुआ। हालिया महीनों में इस रौज़े पर यह दूसरा आतंकी हमला है।

कुछ महीने पहले भी इसी रौज़े पर आतंकी हमला हुआ था जिसमें 13 लोग शहीद हो गये थे।  

रिपोर्ट में बताया गया है कि दो आतंकवादी हमले में शामिल थे जिन्होंने रौज़े में  दाख़िल होने की कोशिश की।  

सुरक्षाकर्मियों ने एक आतंकी को गिरफ़्तार कर लिया है। हमले में घायल कई लोगों की हालत नाज़ुक है जिससे शहीद होने वालों की संख्या में वृद्धि हो सकती है।

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार आतंकवादी गुट दाइश ने हमले की ज़िम्मेदारी स्वीकार की है। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करे