Aug १५, २०२३ १५:५९ Asia/Kolkata

शीराज़ स्थित शाह चेराग़ के मज़ार पर हमला करने वाले आतंकी को जिस नौजवान ने बहादुरी के साथ धर दबोचा उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।  

वीडियो में देखा जा सकता है कि किसी तरह से बहादुर नौजवान ख़ाली हाथ उस हमलावर के पीछे दौड़ रहा है जिसके हाथ में आधुनिक हथियार था और किस बहादुरी से उसने उसे ज़मीन पर दे मारा।

जनता इस बहादुर नौजवान की बहादुरी को देखते हुए उसे वीरता का पुरस्कार देने का कम्पेन चलाने लगी।

फ़ार्स प्रांत के आईआरजीसी के कमान्डर ने शाह चेराग़ के आतंकी हमले का ब्योरा देते हुए कहा कि आतंकवादी के पास पेट्रोल और लाइटर भी था।  

फ़ार्स प्रांत में आईआरजीसी के कामन्डर जनरल यदुल्लाह बू अली ने एक कार्यक्रम में शाह चेराग़ आतंकी हमले के अन्य पहलुओं पर रोशनी डालते हुए कहा कि यह हमला रविवार की शाम सात बजे हुआ था और आतंकी दक्षिणी दरवाज़े से मज़ार के प्रागड़ में दाख़िल हुआ, लोगों को पता है कि यह घटना अकेला कोई व्यक्ति अंजाम नहीं दे सकता, बल्कि इसके पीछे पूरा नेटवर्क होता है जो देश के बाहर बैठा है जिसकी जड़ी ज़ायोनी शासन से मिलती हैं।

आईआरजीसी के कमान्डर ने कहा कि यह आतंकी एक महीने से शीराज़ में रह रहा था और भेस बदलकर मज़ार के निकट रहने लगा और घटना वाले दिन वह हमला करता हुआ प्रागड़ में दाख़िल हुआ और हमला शुरु होते ही और गिरफ़्तार होने तक 40 सेकेंड का फ़ासला था।

आईआरजीसी के कमान्डर का कहना था कि हमलावर के पास एके-47 की 8 मैगज़ीन थी और उसके पास बेहतरीन हथियार थे। उनका कहना था कि हमलावर ने निकासी द्वार से हमला किया और पहले ही उसने रक्षकों और सेवकों पर अंधाधुंध गोलिया चलानी शुरु कर दीं और उसके सामने जो भी आ रहा था उस पर वह फ़ायरिंग करता जा रहा था।

आईआरजीसी के कमान्डर का कहना था कि जैसे ही गोलियों की आवाज़ सुनाई दी, मज़ार में सादी वर्दी में तैनात सुरक्षाकर्मी सक्रिय हो गये और वह उस ओर भागे जहां से गोलियों की आवाज़ आ रही थी। सुरक्षाकर्मियों की कोशिश थी कि हमलावर को ज़री के पास जाने से रोका जाए।

जैसे ही सादी वर्दी में तैनात सुरक्षाकर्मियों की ओर से फ़ायरिंग शुरु हुई, हमलावर आतंकी बौखला गया और तभी मौक़ा पाकर एक नौजवान ने उसको दौड़ा लिया और उझलकर से एक लात रसीद कर दिया जिसकी वजह से वह ज़मीन पर गिर गया और उसे दबोच लिया जिसके बाद कई अन्य लोग भी आ गये।  (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करे

टैग्स