ईरान और तुर्किये दोनों की परस्पर व्यापार बढाने के इच्छुक
ईरान और तुर्किये ने द्विपक्षीय व्यापार को 30 अरब डालर तक ले जाने का फैसला किया है।
ईरान विदेशमंत्री के आर्थिक मामलों के सलाहकार ने बताया है कि तुर्किये और इस्लामी गणतंत्र ईरान के बीच व्यापार को बढाकर 30 अरब डालर तक किया जाएगा।
मेहदी सफरी ने तुर्किये के अधिकारियों के साथ भेंटवार्ता के बाद गुरूवार को बताया कि तुर्किये के साथ व्यापार को हर क्षेत्र में बढ़ाने को लेकर सहमति हुई है। उन्होंने कहा कि तुर्किये के अधिकारियों के साथ भेंटवार्ता में द्विपक्षीय व्यापार से संबन्धित कई आयामों से वार्ता की गई।
अब यह तै पाया है कि दोनो देशों के आर्थिक आयोगों की संयुक्त बैठक जल्द ही तेहरान में आयोजित की जाएगी। ईरान और तुर्किये के बीच आर्थिक सहयोग के बारे में दोनो देशों के राष्ट्रपतियों सैयद इब्राहीम रईसी और रजब तैयब अर्दोग़ान के बीच पहले की बातचीत हो चुकी है।
याद रहे कि मेहदी सफरी के नेतृत्व में ईरान के एक शिष्टमण्डल ने अभी हाल ही में तुर्किये की यात्रा करके परस्पर व्यापार को बढ़ाने के संदर्भ में तुर्किये के अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया था।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए