तसनीम के पत्रकार को आज़ाद करने के लिए जारी हैं प्रयासःकनआनी
तसनीम समाचार एजेन्सी के पत्रकार की आज़ादी के लिए ईरान प्रयासरत है।
ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया है कि तालेबान द्वारा तसीनीम समाचार एजेन्सी के पत्रकार की गिरफ्तारी के साथ ही उनको आज़ाद कराने के लिए प्रयास तेज़ कर दिये गए हैं।
नासिर कनआनी चाफ़ी ने मुहम्मद हुसैन विलायती की गिरफ़्तारी के संदर्भ में कहा कि तालेबान द्वारा उनकी गिरफ़्तारी की सूचना मिलते ही उनकी स्वतंत्रता के लिए अफ़ग़ानिस्तान में संबन्धित अधिकारियों से इस बारे में संपर्क आरंभ कर दिया गया।
इससे पहले अफ़ग़ानिस्तान में ईरान के राजदूत तथा राष्ट्रपति रईसी के विशेष प्रतिनिधि हसन काज़मी क़ुम्मी ने कहा था कि तसनीम समाचार एजेन्सी के गिरफ़्तार पत्रकार की आज़ादी के बारे में प्रयास आरंभ कर दिये गए थे। उन्होंने बताया कि अफ़ग़ानिस्तान की एजेन्सियों के अनुसार मुहम्मद हुसैन विलायती को जल्द की आज़ाद कर दिया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि नसीम समाचार एजेन्यी के पत्रकार को शनिवार के लिए काबुल हवाई अड्डे पर बिना किसी बात पर अकारण गिरफ़्तार कर लिया गया।