देश की रक्षा करने में कोई भी कसर नहीं छोड़ेंगेःरज़ा तलाई
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i127552-देश_की_रक्षा_करने_में_कोई_भी_कसर_नहीं_छोड़ेंगेःरज़ा_तलाई
रक्षा के क्षेत्र में इस्लामी गणतंत्र ईरान पूरी तरह से आत्मनिर्भर होता जा रहा है।
(last modified 2023-08-23T13:46:47+00:00 )
Aug २३, २०२३ १९:१६ Asia/Kolkata
  • देश की रक्षा करने में कोई भी कसर नहीं छोड़ेंगेःरज़ा तलाई

रक्षा के क्षेत्र में इस्लामी गणतंत्र ईरान पूरी तरह से आत्मनिर्भर होता जा रहा है।

ईरान के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा है कि देश की स्वतंत्रता की रक्षा करने में कोई कसर हम बाक़ी नहीं रहने देंगे। 

ब्रिगेडियर जनरल रज़ा तलाई नीक ने अलमयादीन टीवी चैनेल के साथ बात करते हुए बताया कि हालिया वर्षों के दौरान औद्योगिक प्रोद्धोगिकी के क्षेत्र में ईरान, दुनिया के दस शीर्ष देशों में शामिल रहा है।  उनका कहना था कि पिछले 45 वर्षों के दौरान ईरान एक आयातकर्ता देश होने के बावजूद अब अपनी आवश्कयता के लगभग 90 प्रतिशत सैन्य उपकरणों का स्वयं उत्पादन कर रहा है। 

ब्रिगेडियर रज़ा तलाई के अनुसार रक्षा के क्षेत्र में हमारी आत्मनिर्भर्ता बताती है कि ईरान के विशेषज्ञ, पश्चिमी प्रतिबंधों का मुक़ाबला करने के लिए दृढ संकल्प रखते हैं।  आज ईरान विश्व में सैन्य उपकरण बनाने में उच्च स्तर पर पहुंच चुका है और वह अपनी आवश्यकता के और भी दूसरे हथियरों को बिना विदेशी सहायता के देश के भीतर ही बनाएगा।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें