ईरान ने इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम के श्रद्धालुओं की सेवा को बनाई अपनी प्राथमिकता, अज़ादारों की सेवा के लिए सैकड़ों बस और एम्बुलेंस सीमा पर तैनात
इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम और उनके वफ़ादार साथियों के चेहलुम में भाग लेने के लिए इराक़ के पवित्र नगर कर्बला जाने वाले श्रद्धालु का ईरान-इराक़ सीमा पर जनसैलाब उमड़ पड़ा है। ईरान से इराक़ मिलने वाली सारी सीमाओं पर अज़ादारों की भारी भीड़ मौजूद है। हर दिन हज़ारों की संख्या में ईरानी और विदेशी श्रद्धालु ईरान से इराक़ की सीमा में प्रवेश कर रहे हैं।
ईरान का मेहरान बार्डर, बग़दाद से लगभग 230 किलोमीटर के फासले पर है। इराक़ की राजधानी बग़दाद से यह ईरान का सबसे निकटवर्ती नगर है। इराक़ के पवित्र स्थलों के लिए कम दूरी और अच्छी सुरक्षा व्यवस्था के कारण बहुत से लोग इराक़ जाने के लिए मेहरान सीमा का प्रयोग करते हैं। वहीं अन्य सीमाओं पर भी भारी भीड़ लगी हुई है। श्रद्धालुओं की लगातार बढ़ती भीड़ को देखते हुए ईरान सरकार ने इराक़ सरकार से बात करके फ़्री बस सेवा शुरू कर दी है। यह बसें इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम के श्रद्धालुओं को ईरान सीमा से इराक़ के वासित प्रांत के कूत शहर तक लेकर जाएंगी। अब तक 150 से अधिक बसों का श्रद्धालुओं की सेवा के लिए इंतेज़ाम किया जा चुका है।

इस बीच इस्लामी गणराज्य ईरान के स्वास्थ्य विभाग ने भी यह घोषणा की है कि उसने 370 एम्बुलेंसों को देश के सीमा टर्मिनलों पर तैनात कर दिया है। स्वास्थ्य, उपचार एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने कहा है कि 370 एम्बुलेंस सीमा टर्मिनलों में प्रवेश कर चुकी हैं जो लगातार तीर्थयात्रियों को चिकित्सा सेवाएं प्रदान कर रही हैं। स्वास्थ्य मंत्री ऐनुल्लाही ने बताया कि एम्बुलेंस के साथ-साथ 120 विशेषज्ञ और सामान्य डॉक्टर और स्वास्थ्य मंत्रालय के एक हज़ार से अधिक कर्मचारी इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम के श्रद्धालुओं की सेवा के लिए 24 घंटे तैनात हैं। (RZ)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए