Sep १४, २०२३ १२:५१ Asia/Kolkata
  • इराक़ के कठिन समय का दोस्त है ईरानः राष्ट्रपति रईसी

इस्लामी गणराज्य ईरान के राष्ट्रपति ने कहा है कि ईरान ने दाइश से संघर्ष के समय इराक़ की मदद करने में किसी भी तरह के संकोच से काम नहीं लिया। उन्होंने कहा कि तेहरान ने यह साबित कर दिया है कि वह बग़दाद के कठिन समय का दोस्त है।

समाचार एजेंसी ईरान प्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक़, इस्लामी गणराज्य ईरान के राष्ट्रपति सैयद इब्राहीम रईसी ने बुधवार को इराक़ के विदेश मंत्री फ़ुआद हुसैन के साथ मुलाक़ात में इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम और उनके वफ़ादार साथियों के चेहलुम के मौक़े पर इराक़ सरकार और जनता द्वारा जिस सच्चे मन से श्रद्धालुओं की सेवा की गई, उसके प्रति आभार व्यक्त किया। इसी तरह उन्होंने इराक़ी सुरक्षा बलों और स्वयंसेवी बल हश्दुश्शाबी द्वारा अरबईन के मौक़े पर जिस प्रकार सुरक्षा का इंतेज़ाम किया गया उसके लिए भी उनकी तारीफ़ की। राष्ट्रपति ने धार्मिक, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक संबंधों के साथ-साथ इराक़ की गरिमा और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा में आईआरजीसी की क़ुद्स ब्रिगेड के कमांडर जनरल शहीद क़ासिम सुलेमानी और हश्दुश्शाबी के उप कमांडर अबू मेहदी अलमोहन्दिस सहित ईरानी और इराक़ी शहीदों के प्रयासों को दोनों देशों के बीच मज़बूत संबंधों का आधार बताया। इराक़ी विदेश मंत्री के साथ मुलाक़ात में राष्ट्रपति रईसी ने इस बात बल दिया कि ईरान की शांति व सुरक्षा के लिए ख़तरा उत्पन्न करने वाले ऐसे किसी भी आतंकी गुट की इराक़ की ज़मीन पर उपस्थिति को ईरान किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं करेगा।  उन्होंने सुरक्षा क्षेत्र में ईरान और इराक़ के बीच समझौतों को पूरी तरह से लागू करने की आवश्यकता पर ज़ोर दिया।

इस्लामी गणराज्य ईरान के राष्ट्रपति सैयद इब्राहीम रईसी से मुलाक़ात करते हुए इराक़ के विदेश मंत्री फ़ुआद हुसैन। 

इस मुलाक़ात में इराक़ के विदेश मंत्री फ़ुआद हुसैन ने भी दोनों देशों के राजनयिक प्रतिनिधिमंडलों और उच्च पदस्थ अधिकारियों की निरंतर बैठकों को ईरान और इराक़ के बीच ठोस, मज़बूत और विस्तारित संबंधों को प्रदर्शित करने वाला माना और एक विस्तृत रिपोर्ट पेश की। इराक़ी विदेश मंत्री ने सुरक्षा के क्षेत्र सहित दोनों देशों के बीच समझौतों के कार्यान्वयन पर रिपोर्ट में इन समझौतों के प्रति इराक़ की पूर्ण प्रतिबद्धता पर ज़ोर दिया। फ़ुआद हुसैन ने कहा कि इराक़ी सरकार किसी भी संगठन या समूह को अपने देश के किसी भी क्षेत्र से पड़ोसियों, विशेष रूप से इस्लामी गणराज्य ईरान की सीमाओं पर सुरक्षा ख़तरा पैदा करने और अतिक्रमण करने इजाज़त नहीं देगा। उन्होंने इस बात पर भी बल दिया कि इराक़ सरकार ऐसे किसी भी गुट को अपनी ज़मीन पर सिर छिपाने की भी अनुमति नहीं देगा जो ईरान की शांति और सुरक्षा के लिए ख़तरा पैदा करें। (RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें

टैग्स