लारीजानी फिर से संसद सभापति चुने गए
(last modified Sun, 29 May 2016 06:56:51 GMT )
May २९, २०१६ १२:२६ Asia/Kolkata
  • 28 मई 2016 को ईरान की दसवीं संसद का कार्यकाल शुरु होने के अवसर पर लारीजानी खड़े हुए नज़र आ रहे हैं।
    28 मई 2016 को ईरान की दसवीं संसद का कार्यकाल शुरु होने के अवसर पर लारीजानी खड़े हुए नज़र आ रहे हैं।

सांसदों ने अली लारीजानी को अस्थायी सभापति के रूप में चुना है।


रविवार को हुए मतदान में डॉक्टर लारीजानी को 173 वोट मिले जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी मोहम्मद रज़ा आरिफ़ को 103 वोट मिले। लारीजानी सिद्धांतवादी और आरिफ़ सुधारवादी धड़े के नेता हैं।

लारीजानी को चुनने में निर्दलीय सांसदों का वोट निर्णायक साबित हुआ क्योंकि ईरान की नई संसद में किसी भी पार्टी के पास बहुमत नहीं है।

डॉक्टर लारीजानी पिछली संसद में सभापति थे जिसमें सिद्धांतवादी धड़ा बहुमत में था।

सांसदों को संसद से प्रमाण पत्र मिलने के बाद अगले कुछ दिनों में स्थायी संसद सभापति के लिए मतदन होगा।

शनिवार को राष्ट्रपति रूहानी ने ईरान के परमाणु समझौते का समर्थन करने पर डॉक्टर लारीजानी की सराहना करते हुए, संसद और सरकार के बीच अधिक सहयोग की अपील की ताकि देश की समस्याओं को हल किया जा सके। (MAQ/N)


टैग्स