सऊदी अरब ने बंद किये ईरानियों के लिए हज के दरवाज़े
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i12898-सऊदी_अरब_ने_बंद_किये_ईरानियों_के_लिए_हज_के_दरवाज़े
ईरान के संस्कृति व मार्गदर्शन मंत्री ने कहा है कि इस वर्ष ईरानी हाजी, हज नहीं कर सकेंगे।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
May २९, २०१६ १५:३८ Asia/Kolkata
  • सऊदी अरब ने बंद किये ईरानियों के लिए हज के दरवाज़े

ईरान के संस्कृति व मार्गदर्शन मंत्री ने कहा है कि इस वर्ष ईरानी हाजी, हज नहीं कर सकेंगे।

अली जन्नती ने ईरान के टीवी चैनल से बात करते हुए कहा कि आज रविवार तक सऊदी अरब के अधिकारियों को ईरान की मांग का उत्तर देना था किन्तु पिछले दो दिनों से ईरानी प्रतिनिधिमंडल के साथ सऊदी अधिकारियों ने जो बर्ताव कर रखा है उसके दृष्टिगत बधाएं उत्पन्न करने से संभावित रूप से हज की संभावना समाप्त हो जाती है। श्री जन्नती ने कहा कि ईरान की हज व तीर्थयात्रा संस्था सोमवार को इस संबंध में बयान जारी करेगी।

ज्ञात रहे कि इससे पहले ईरान की हज व तीर्थयात्रा संस्था के प्रमुख सईद औहदी ने यह बयान करते हुए कि इस्लामी सहयोग संगठन के महासचिव अयाद मदनी और सऊदी अधिकारियों के मध्य हज समस्या को दूर करने के लिए होने वाला वार्ता विफल हो गयी थी, कहा कि सऊदी अधिकारियों ने कहा है कि बाक़ी बचे मतभेदों को हल करने का अधिकार उनके पास नहीं है।

सऊदी अधिकारी, ईरानी अधिकारियों से वार्ता के लिए तैयार नहीं हुए और उन्होंने सुरक्षा व प्रतिष्ठा के साथ हज करने की ईरानी हाजियों की मांग को रद्द कर दिया जिसके कारण इस वर्ष का हज कार्यक्रम स्थगित हो गया।