ईरान और हमास के बीच अहम मुद्दों पर चर्चा
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i129180-ईरान_और_हमास_के_बीच_अहम_मुद्दों_पर_चर्चा
इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान ने फ़िलिस्तीन की स्थिति के संबंध में दोहा में हमास के राजनीतिक कार्यालय के प्रमुख इस्माईल हनिया से भेंटवार्ता की।
(last modified 2023-10-15T12:23:12+00:00 )
Oct १५, २०२३ १७:५० Asia/Kolkata

इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान ने फ़िलिस्तीन की स्थिति के संबंध में दोहा में हमास के राजनीतिक कार्यालय के प्रमुख इस्माईल हनिया से भेंटवार्ता की।

इर्ना की रिपोर्ट के मुताबिक, तूफ़ान अल-अक्सा ऑपरेशन की सफलता के बाद फिलिस्तीन के इस्लामी प्रतिरोध आंदोलन हमास के राजनीतिक कार्यालय के प्रमुख इस्माईल हनीया के साथ ईरानी अधिकारियों की यह पहली बैठक है।

अपने क्षेत्रीय दौरे में विदेशमंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान ने पहले इराक़, लेबनान, सीरिया और कतर का दौरा किया और वहां के उच्च अधिकारियों से ज़ायोनी शासन के आक्रमणों को रुकवाने के बारे में चर्चा की।

ज़ायोनियों की अपमानजनक हार और उनके कुछ सैन्य ठिकानों और अवैध अतिग्रहित क्षेत्रों के नुकसान के कारण यह तथ्य सामने आया है कि अतिग्रहणकारी ज़ायोनी के अधिकारी हालिया कुछ दिनों से ग़ज़्ज़ा नागरिकों और निर्दोष लोगों पर अत्याचार कर रहे हैं और उनका घेराव करके मूलभूत चीज़ों से उन्हें वंचित किए हुए हैं जो एक युद्ध अपराध है। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।