क्या ग़ज़्ज़ा पर परमाणु बमबारी के चक्कर में है इस्राईल?
फ़िलिस्तीनियों के कड़े प्रतिरोध से अवैध ज़ायोनी शासन बुरी तरह से बौखला चुका है। अब वहां के एक मंत्री ने ग़ज़्जा पर परमाणु बमबारी का सुझाव दिया है।
ग़ज़्ज़ा पर परमाणु बमबारी के ज़ायोनी मंत्री के प्रस्ताव की ईरान ने बहुत कड़े शब्दों में निंद की है। नेतनयाहू के मंत्रीमण्डल के एक मंत्री की ओर से ग़ज़्ज़ा पर परमाणु बमबारी के प्रस्ताव की इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कड़ी निंदा की है।
इर्ना के अनुसार नासिर कनआनी ने एक्स पर लिखा है कि फ़िलिस्तीन की अत्याचार ग्रस्त जनता के बारे में अवैध ज़ायोनी शासन की दुश्मनी अब बहुत बढ़ गई है जो आज परमाणु हमले के रूप में सामने आई है। उन्होंने कहा कि यह पूरे विश्व के लिए ख़तरे की घंटी है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता का कहना था कि विश्व को इसपर तुरंत एक्शन लेते हुए इस अवैध शासन के समर्थकों को जवाब देने के लिए बाध्य करना चाहिए।
नेतनयाहू के मंत्रीमण्डल में सांस्कृतिक मामलों के मंत्री अमिचाई इल्याहू ने कहा है कि ग़ज़्ज़ा युद्ध का एकमात्र मार्ग अब परमाणु बम का प्रयोग है। उसने कहा कि अपहरण करने वालों को उसकी भरपाई करनी होगी। अपने मंत्री के कथन को महत्वहीन दर्शाने के लिए बिनजमिन नेतनयाहू ने कहा कि ग़ज़्ज़ा पर परमाणु बम गिराना, वास्तविकता से अलग की बात है।
ज्ञात रहे कि ज़ायोनी शासन के सांस्कृतिक मंत्री ने यह बात, हमास के अलअक़सा आप्रेशन के मुक़ाबले में इस्राईल की कमज़ोरी और अपने बंधको को स्वतंत्र न कराने में पूरी तरह से ज़ायोनियों के विफल होने के बाद कही है।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए