जनरल सलामीः ग़ज़ा अमरीका और ज़ायोनी शासन का मक़बरा बन गया
ईरान की पासदाराने इंक़ेलाब फ़ोर्से के कमांडर जनरल हुसैन सलामी ने कहा कि ग़ज़ा आज अमरीका और ज़ायोनी शासन का मक़बरा बन गया है और क़ाबिज़ ज़ायोनी शासन अब कभी भी अपनी खोई हुई ताक़त वापस हासिल नहीं कर पाएगी।
जनरल सलामी ने कहा कि अलअक़सा तूफ़ान ने ज़ायोनी शासन को बड़ी भयानक शिकस्त में ढकेल दिया और अब वो कभी भी उबर नहीं पाएगी। उन्होंने कहा कि अमरीका और ज़ायोनी शासन की अब यह दशा हो गई है कि वो बच्चों का जनरसंहार करके अपनी दबदबा बहाल करना चाहते हैं मगर वे कभी ही अपना लक्ष्य हासिल नहीं कर पाएगी।
जनरल सलामी ने ईरान की डिटरेंस पावर के बारे में बात करते हुए कहा कि बड़ी ताक़तों को मालूम होना चाहिए कि ईरान दुनिया के हर इलाक़े में अपने हितों की रक्षा करने में सक्षम है।
उन्होंने कहा कि इस्लामी गणराज्य ईरान ज़मीन, हवा और समुद्र में हर जगह अपने दुश्मन का मुक़ाबला करने में सक्षम है। जनरल सलामी का कहना था कि ईरान की सैनिक ताक़त क्षेत्र की शांति व सुरक्षा की गैरेंटी है।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए