प्रतिरोध की ताक़त ही ग़ज़्ज़ा का भविष्य तय करेगी, उनका निर्णय अंतिम होगाः राष्ट्रपति रईसी
ग़ज़्ज़ा की ताज़ा स्थिति और घटनाकर्मों के बारे में ईरान और सीरिया के राष्ट्रपतियों ने बातचीत करते हुए संयुक्त तौर पर अपने बयान में कहा कि ग़ज़्ज़ा का भविष्य प्रतिरोध की ताक़त ही तय करेगी। उन्होंने कहा कि प्रतिरोध पूरी ताक़त के साथ अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करना जारी रखेगा।
इस्लामी गणराज्य ईरान के राष्ट्रपति सैयद इब्राहीम रईसी ने शनिवार को इस्लामिक सहयोग संगठन और अरब लीग की संयुक्त बैठक के मौक़े पर सीरिया के राष्ट्रपति बश्शार असद के साथ भेंटवार्ता में फ़िलिस्तीन में नवीनतम घटनाकर्मों की समीक्षा करते हुए इस बारे में एक निर्णायक फ़ैसला लेने की आवश्यकता पर बल दिया। ग़ज़्ज़ा की ताज़ा स्थिति को लेकर इस बैठक में अवासीय इमारतों और इलाक़ों पर बमबारी तुरंत बंद करने, ग़ज़्ज़ा की घेराबंदी समाप्त किए जाने और ग़ज़्ज़ा के लोगों के लिए व्यापक्ता के साथ मानवता प्रेमी सहायता पहुंचाए जाने को तीन सबसे मुख्य मांग मानी। उन्होंने कहा कि रियाज़ में आयोजित होने वाली बैठक में इस बारे में फ़ैसला लिया जाना चाहिए। ईरानी राष्ट्रपति ने सीरिया के राष्ट्रपति के साथ मुलाक़ात में इस बात पर भी ज़ोर दिया कि दोनों देशों का ध्यान इस समय जिस चीज़ पर सबसे ज़्यादा होना चाहिए वह है ग़ज़्ज़ा के उत्पीड़ित लोगों को राहत और मानवीय सहायता पहुंचाना।

इस मुलाक़ात में सीरिया के राष्ट्रपति बश्शार असद ने रियाज़ बैठक में ग़ज़्ज़ा के बारे में राष्ट्रपति रईसी के दूरदर्शितापूर्ण और समर्थनपूर्ण भाषण की सराहना करते हुए हमलों को शीघ्र रोके और ग़ज़्ज़ा के लोगों के लिए मानवता प्रेमी सहायता पहुंचाने की आवश्यकता पर ज़ोर दिया। दोनों देशों के नेताओं ने इस भेंटवार्ता में जिस बात पर सबसे ज़्यादा बल दिया वह यही थी कि ग़ज़्ज़ा पर इस्राईल द्वारा किए जाने वाले पाश्विक हमलों को तत्काल रोका जाना चाहिए और जितनी जल्दी हो सके ग़ज़्ज़ा के लोगों की मदद के लिए मानवता प्रेमी सहायता को पहुंचाने का काम आरंभ किया जाना चाहिए। (RZ)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए