ग़ज़्ज़ा के समर्थन में ईरान देशव्यापी प्रदर्शन
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i130330-ग़ज़्ज़ा_के_समर्थन_में_ईरान_देशव्यापी_प्रदर्शन
इस्लामी गणतंत्र ईरान में इस समय पूरे देश में ग़ज़्ज़ावासियों के समर्थन में व्यापक प्रदर्शन किये जा रहे हैं।
(last modified 2023-11-18T10:05:31+00:00 )
Nov १८, २०२३ १५:३५ Asia/Kolkata
  • ग़ज़्ज़ा के समर्थन में ईरान देशव्यापी प्रदर्शन

इस्लामी गणतंत्र ईरान में इस समय पूरे देश में ग़ज़्ज़ावासियों के समर्थन में व्यापक प्रदर्शन किये जा रहे हैं।

ग़ज़्ज़ा के समर्थन में आज शुक्रवार को पूरे ईरान में रैलियां निकाली जा रही हैं।  पूरे देश में प्रदर्शनकारी, फ़िलिस्तीनियों के विरुद्ध ज़ायोनियों के अत्याचारों की निंदा करते हुए तत्काल युद्ध विराम की मांग कर रहे हैं।

ईरान के विभिन्न शहरों, बस्तियों और गावों में प्रदर्शनकारियों ने ग़ज़्ज़ा में बच्चों की हत्याओं और अस्पतालों पर हमलों की विशेष रूप से भर्त्सना की।  यह प्रदर्शन राजधानी तेहरान सहित ईरान के सारे नगरों में किये जा रहे हैं। 

पिछले 43 दिनों से ग़ज़्ज़ा पर ज़ायोनियों के अत्याचार लगातार जारी हैं।  ग़ज़्ज़ा पर पिछले दसियों दिनों से अवैध ज़ायोनी शासन की हिंसक कार्यवाहियां एसी हातल में जारी हैं कि जब उसके पश्चिमी समर्थकों ने संयुक्त राष्ट्रसंघ की सुरक्षा परिषद में ग़ज़्ज़ा में हर प्रकार के संघर्ष विराम के प्रस्ताव को वीटो किया है।  अवैध ज़ायोनी शासन को ग़ज़्ज़ा युद्ध में पश्चिम विशेषकर अमरीका का खुला समर्थन हासिल है। 

43 दिनो से जारी बमबारी में ग़ज़्ज़ा में लगभग 12000 फ़िलिस्तीनी शहीद हो चुके हैं।  इन पाश्विक हमलों में घायल होने वाले फ़िलिस्तीनियों की संख्या 29 हज़ार से भी अधिक है।  वहां पर घायलों के उपचार में बहुत मुश्किलें आ रही हैं क्योंकि ज़ायोनी, ग़ज़्ज़ा के अस्पतालों पर भी बमबारी कर रहे हैं।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।