Nov १९, २०२३ १४:५३ Asia/Kolkata
  • स्पेस में बड़ा धमाका करने के लिए ईरान तैयार, 10 उपग्रहों की लॉन्चिंग की तैयारी पूरी

एक ओर हर दिन इस्लामी गणराज्य ईरान पर अमेरिका और उसके पिट्ठू पश्चिमी देश दबाव बनाने के लिए नए-नए प्रतिबंध लगाते रहते हैं तो दूसरी ओर उन्हीं प्रतिबंधों को अवसरों में बदलकर ईरान लगातार हर क्षेत्र में कामयाबी की नई-नई ऊंचाईयों को छूता जा रहा है। इन्हीं सफलताओं में से है ईरान का अंतरिक्ष में छलांग लगाना।

ईरान की अंतरिक्ष संस्था के प्रमुख ने घोषणा की है कि 10 ईरानी सेंसिंग और दूरसंचार उपग्रह लॉन्चिंग के लिए पूरी तरह तैयार हैं। युवा ईरानी विशेषज्ञों और वैज्ञानिकों ने अंतरिक्ष प्रौद्योगिकियों के निर्माण और विकास और उच्च वैज्ञानिक क्षमताओं वाले विभिन्न उपग्रहों के प्रक्षेपण में महत्वपूर्ण प्रगति की है। ईरान की अंतरिक्ष संस्था के प्रमुख "हुसैन सालारिये" ने समाचार एजेंसी इर्ना के साथ एक साक्षात्कार में कहा कि उपग्रहों का मिशन क्षेत्र सेंसिंग और दूरसंचार है, जो लगभग पूरा हो चुका है और परीक्षण प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है और वे लॉन्च होने के लिए तैयार हैं। सालारिये ने बताया कि इनमें से प्रत्येक उपग्रह को अपने स्वयं के विशेष मिशन के साथ अंतरिक्ष में लॉन्च किया जाएगा, और कई अन्य उपग्रहों को भी पूरा किया जा रहा है और अंतिम रूप दिया जा रहा है, और ये उपग्रह पूरा होते ही लॉन्चिंग के लिए सौंप दिए जाएंगे।

बायो कैप्सूल के बारे में, जो देश की अंतरिक्ष परियोजनाओं में से एक है, ईरान की अंतरिक्ष संस्था के प्रमुख ने कहा कि निकट भविष्य में अंतरिक्ष में लॉन्च होने वाला नया बायो कैप्सूल इस क्षेत्र में अनुसंधान और विकास के क्षेत्र में पहला क़दम है। दरअसल, यह प्रोजेक्ट ईरान की अंतरिक्ष संस्था के पूर्ण सहयोग से पूरा हुआ है। हुसैन सालारिये ने कहा कि चूंकि यह कैप्सूल एक शोध नमूना है, इसमें मनुष्यों को अंतरिक्ष में ले जाने वाले कैप्सूल के निर्माण के लिए आवश्यक कई प्रौद्योगिकियां शामिल हैं, और हम इस कैप्सूल के साथ अंतरिक्ष में इन प्रौद्योगिकियों की शुद्धता पर आवश्यक परीक्षण करने का इरादा रखते हैं। (RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।

टैग्स