इस्लामी क्रांति के सर्वोच्च नेता का "आशूरा एरोस्पेस साइंसेज़ यूनिवर्सिटी" का दौरा
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i130372-इस्लामी_क्रांति_के_सर्वोच्च_नेता_का_आशूरा_एरोस्पेस_साइंसेज़_यूनिवर्सिटी_का_दौरा
इस्लामी क्रांति के सर्वोच्च नेता और आर्म्ड फ़ोर्सेज़ के सुप्रीम कमांडर आयतुल्लाहिल उज़मा सैयद अली ख़ामेनेई ने आज रविवार की सुबह "आशूरा एरोस्पेस साइंसेज़ यूनिवर्सिटी" पहुंच कर डेढ़ घंटे तक आईआरजीसी की एरोस्पेस विंग की ताज़ातरीन उपलब्धियों निरक्षण किया।
(last modified 2023-11-19T13:54:02+00:00 )
Nov १९, २०२३ १७:१७ Asia/Kolkata
  • इस्लामी क्रांति के सर्वोच्च नेता का

इस्लामी क्रांति के सर्वोच्च नेता और आर्म्ड फ़ोर्सेज़ के सुप्रीम कमांडर आयतुल्लाहिल उज़मा सैयद अली ख़ामेनेई ने आज रविवार की सुबह "आशूरा एरोस्पेस साइंसेज़ यूनिवर्सिटी" पहुंच कर डेढ़ घंटे तक आईआरजीसी की एरोस्पेस विंग की ताज़ातरीन उपलब्धियों निरक्षण किया।