Dec ०४, २०२३ १४:२५ Asia/Kolkata
  • क्यूबा के राष्ट्रपति का ईरानी राष्ट्रपति ने किया आधिकारिक स्वागत

इस्लामी गणराज्य ईरान के राष्ट्रपति ने सोमवार को राजधानी तेहरान में क्यूबा के राष्ट्रपति का आधिकारिक स्वागत किया।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, इस्लामी गणराज्य ईरान के राष्ट्रपति सैयद इब्राहीम रईसी ने आज (सोमवार) को क्यूबा के राष्ट्रपति मिगुएल डियाज-कैनेल का सादाबाद के ऐतिहासिक सांस्कृतिक परिसर में आधिकारिक तौर पर स्वागत किया। बता दें कि इससे पहले सोमवार की सुबह तड़के क्यूबा के राष्ट्रपति मिगुएल डियाज-कैनेल के तेहरान पहुंचने पर ईरान के कंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री बहराम एनुल्लाही द्वारा मेहराबाद हवाई अड्डे पर स्वागत किया गया था।

क्यूबा के राष्ट्रपति ने इस्लामी गणराज्य ईरान के राष्ट्रपति के आधिकारिक निमंत्रण पर और क्यूबा के पूर्व दिवंगत राष्ट्रपति फिदेल कास्त्रो की अंतिम यात्रा के 22 साल बाद एक उच्च स्तरीय राजनीतिक और आर्थिक प्रतिनिधिमंडल के प्रमुख के रूप में तेहरान की यात्रा की है। आधिकारिक स्वागत समारोह और साथ आए प्रतिनिधिमंडलों के परिचय के बाद, दोनों देशों के प्रमुखों की एक निजी बैठक, उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडलों की एक संयुक्त बैठक और दस्तावेज़ों और सहयोग समझौतों पर हस्ताक्षर समारोह आयोजित किया जाएगा। फिर दोनों राष्ट्रपति एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में करेंगे और बैठकों एवं आपसी समझौतों और उपलब्धियों के बारे में बताएंगे। (RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें। 

टैग्स