Dec ०७, २०२३ १४:५५ Asia/Kolkata
  • ग़ज़्ज़ा को लेकर अहम फ़ैसला लेने जा रहे हैं ईरान और रूस, राष्ट्रपति रईसी मास्को रवाना

इस्लामी गणराज्य ईरान के राष्ट्रपति रूस के राष्ट्रपति से ग़ज़्ज़ा युद्ध समेत कई अहम मुद्दों पर बातचीत करने के लिए गुरुवार को तेहरान से मास्को के लिए रवाना हुए।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, इस्लामी गणराज्य ईरान के राष्ट्रपति सैयद इब्राहीम राईसी एक उच्च स्तरीय राजनीतिक और आर्थिक प्रतिनिधिमंडल के प्रमुख के रूप में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतीन के आधिकारिक निमंत्रण पर गुरुवार को रूस के लिए रवाना हुए। मॉस्को के वनुकोवो हवाई अड्डे पर रूस के उप प्रधान मंत्री अलेक्ज़ेंडर नोवाक और रूस के उप विदेश मंत्री सर्गेई रयाबकोव द्वारा राष्ट्रपति रईसी का स्वागत किया जाएगा और फिर रूसी राष्ट्रपति क्रेमलिन पैलेस में ईरान के राष्ट्रपति की मेज़बानी करेंगे।

उल्लेखनीय है कि आर्थिक बातचीत सहित द्विपक्षीय मुद्दों पर परामर्श, साथ ही क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों, विशेष रूप से फ़िलिस्तीन और ग़ज़्ज़ा की ताज़ा स्थिति पर चर्चा, इस एक दिवसीय यात्रा में इस्लामी गणराज्य ईरान के राष्ट्रपति का मुख्य एजेंडा है। ईरान और रूस द्विपक्षीय क्षेत्रों, विशेष रूप से आर्थिक, सैन्य और सुरक्षा संबंधों के साथ-साथ अमेरिका की मनमानी और दादागीरी का सामना करने जैसे क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों में रणनीतिक हित साझा करते हैं, और यह हाल के वर्षों में दोनों पक्षों के बीच घनिष्ठ सहयोग के मुख्य कारकों में से एक रहा है। (RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें। 

टैग्स