Dec ०९, २०२३ १६:५६ Asia/Kolkata
  • सत्य का मोर्चा निश्चित रूप से विजयी होगाः जनरल बाक़ेरी

ईरानी सशस्त्र बलों के चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ ने कहा है कि ग़ज़्ज़ा में अपराधों को रोकना ज़ायोनी शासन के हित में है। जनरल बाक़ेरी ने कहा कि  सत्य का मोर्चा निश्चित रूप से विजयी होगा।

समाचार एजेंसी इर्ना की रिपोर्ट के मुताबिक़, शनिवार को इस्लामी गणतंत्र ईरान की सेना की पहली व्यापक प्रशिक्षण प्रदर्शनी के उद्घाटन समारोह में ईरानी सशस्त्र बलों के चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ मेजर जनरल मोहम्मद बाक़ेरी ने कहा कि ग़ज़्ज़ा में हो रहे जघन्य अपराधों को रूकना ज़ायोनी शासन के हित में है। जनरल बाक़ेरी ने कहा कि सभी को एकजुट होकर जनमत संग्रह के लिए आगे आना चाहिए और प्रत्येक धर्म के फ़िलिस्तीनियों को यह तय करना चाहिए कि इस भूमि का भविष्य कैसे प्रबंधित किया जाएगा  और इस भूमि में शांति और स्थिरता के लिए कोई अन्य रास्ता नहीं होगा।

मेजर जनरल मोहम्मद बाक़ेरी ने कहा कि हम फ़िलिस्तीनी जियालों के प्रयास की सराहना करते हैं और हमें उम्मीद है कि यह ज़ायोनी अपराध, जिसने उनके पतन की रफ़्तार को तेज़ कर दिया है, वह दिन दूर नहीं रह गया है कि जब यह अवैध शासन पूरी तरह समाप्त हो जाएगा। इस इस्लामी भूमि और मुसलमानों के पहले क़िब्ले मस्जिदुल अक़्सा का भविष्य पूरी तरह से स्पष्ट है  और अल्लाह के वादे के अनुसार, सत्य के मोर्चे की विजयी निश्चित है और ईश्वर का वादा कभी ग़लत नहीं हो सकता है। याद रहे कि ग़ज़्ज़ा आक्रमण में अबतक शहीद होने वालों की संख्या बढ़कर 17487 हो गई है। कुल फ़िलिस्तीनी शहीदों में 70 प्रतिशत से अधिक बच्चे और महिलाए हैं। (RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें। 

टैग्स