ईरान और कुवैत ने फिलिस्तीन के हालिया परिवर्तनों के बारे में बात की
(last modified Mon, 18 Dec 2023 08:42:28 GMT )
Dec १८, २०२३ १४:१२ Asia/Kolkata
  • ईरान और कुवैत ने फिलिस्तीन के हालिया परिवर्तनों के बारे में बात की

ईरान और कुवैत के विदेशमंत्रियों ने अवैध अधिकृत फिलिस्तीनी भूमियों में जारी हालिया परिवर्तनों के बारे में विचारों का आदान- प्रदान किया।

विदेशमंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान ने सोशल प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि उन्होंने अपने कुवैती समकक्ष सालिम अब्दुल्लाह अलजाबिर अस्सबाह से गज्जा में जारी जंग और फिलिस्तीन के मज़लूम व निर्दोष लोगों के खिलाफ जायोनी सरकार के अपराधों के संबंध में विचारों का आदान- प्रदान किया।

विदेशमंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान कुवैत के दिवंगत अमीर शैख नवाफ़ अलअहमद अलजाबिर अस्सबाह के निधन के बाद कुवैत के लोगों और सरकार से सहानुभूति जताने के लिए कुवैत की यात्रा पर हैं। ईरानी विदेशमंत्री ने कुवैत के नये अमीर व शासक शैख मिशअल अलअहमद अलजाबिर अस्सबाह से मुलाकात की और ईरानी राष्ट्रपति, राष्ट्र और सरकार की ओर से कुवैत के दिवंगत अमीर के निधन पर सहानुभूति प्रकट की और कुवैत का नया अमीर चुने जाने पर शैख मिशअल अलअहमद अलजाबिर अस्सबाह को मुबारकबाद दी।

इसी प्रकार विदेशमंत्री ने कुवैत के प्रति ईरान के समर्थन पर बल दिया और दोनों देशों के मध्य मौजूद अच्छे संबंधों की ओर संकेत करते हुए आशा जताई कि नये दौर में दोनों देशों के संबंध पहले से अधिक विस्तृत होंगे।

कुवैत के नये अमीर व शासक शैख मिशअल अलअहमद अलजाबिर अस्सबाह ने भी ईरान की इस्लामी क्रांति के सर्वोच्च नेता और राष्ट्रपति को सलाम कहा है और ईरान की ओर से सहानुभूति प्रकट किये जाने की सराहना की और बल देकर कहा कि कुवैत के विदेशमंत्री और सरकार के दूसरे सदस्यों को आदेश दिया है कि ईरान के साथ समस्त क्षेत्रों में संबंधों के विस्तार की समीक्षा करें।

ज्ञात रहे कि कुवैत के दिवंगत शासक शैख नवाफ़ अलअहमद अस्सबाह का 16 दिसंबर शनिवार को 86 वर्ष की आयु में निधन हो गया था। MM

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।   

 

टैग्स