Dec २२, २०२३ १३:३६ Asia/Kolkata
  • ईरान और तुर्किए ने ग़ज़्ज़ा की ताज़ा स्थिति पर चर्चा की

ईरान के विदेश मंत्री ने तेहरान और अंकारा के बीच ऊर्जा, परिवहन, निवेश और सीमा व्यापार के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने को द्विपक्षीय संबंधों का एक गंभीर एजेंडा क़रार दिया है।

इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेशमंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान ने गुरुवार को तेहरान में तुर्किए के उप विदेशमंत्री अहमद येल्दीज़ से मुलाकात में दोनों पड़ोसी देशों के बीच मैत्रीपूर्ण और उच्च स्तरीय संबंधों और सभी क्षेत्रों में सहयोग को और विस्तारित करने के लिए दोनों देशों के राष्ट्रपतियों की गंभीर इच्छाशक्ति का ज़िक्र किया गया।

इस मुलाक़ात में विदेशमंत्री ने दोनों देशों के बीच टारगेटेड व्यापार संबंधों को बढ़ावा देने के लिए राजनीतिक परामर्श समिति, संयुक्त आर्थिक आयोग और विशेष कार्य समूहों सहित मौजूदा तंत्रों का पालन करने की आवश्यकता पर जोर दिया गया।

विदेश मंत्री ने ज़ायोनी शासन के अपराधों को जल्द से जल्द रोकने के लिए और अधिक सहयोग की आवश्यकता पर भी बल दिया।

फ़िलिस्तीनी मुद्दे पर ईरान और तुर्की के बीच सहयोग के महत्व का उल्लेख करते हुए, तुर्किए के उप विदेशमंत्री अहमद येल्दीज़ ने ज़ायोनी शासन के अपराधों को तुरंत रोकने के लिए इस्लामी देशों के संपर्क समूह के ढांचे के भीतर तुर्किए के विदेश मंत्री के प्रयासों का ब्योरा दिया।

उन्होंने कहा कि द्विपक्षीय संबंधों का विकास और आर्थिक सहयोग को बढ़ावा देने और दोनों देशों के बीच व्यापार की मात्रा बढ़ाने और पड़ोस के अवसर से जितना संभव हो उतना लाभ उठाने के लिए बाधाओं को दूर करना, तुर्किए की गंभीर इच्छा है। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।

टैग्स