ज़ायोनी शासन को रज़ी मूसवी की शहादत की क़ीमत चुकानी पड़ेगीः रईसी
इब्राहीम रईसी ने शहीदों के बलिदान को देश की सुरक्षा की आधारशिला बताया।
राष्ट्रपति रईसी का कहना है कि अत्याचारियों को सैयद रज़ी मूसवी की शहादत की क़ीमत चुकानी पड़ेगी।
सैयद इब्राहीम रईसी ने शनिवार की रात शहीद सैयद रज़ी मूसवी के घर पहुंचकर उनके परिजनों से मुलाक़ात की। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से इस अपराध का उत्तर दिया जाएगा और ज़ायोनी शासन को इसकी क़ीमत चुकानी होगी। उन्होंने शहीदों के बलिदान को देश की सुरक्षा और सत्ता की आधारशिला बताते हुए शहीदों के संघर्ष को राष्ट्र के लिए सम्मान का कारण बताया।
राष्ट्रपति रईसी ने कहा कि शहीद मूसवी के प्रयास और उनकी सेवाओं के कारण उनका नाम इस देश के इतिहास में अमर हो गया है। ईरान के राष्ट्रपति ने कहा कि सैयद मूसवी की शहादत का कारण अवैध ज़ायोनी शासन की बौखलाहट है जो प्रतिरोध के मोर्चे के सामने उसकी अक्षमता सिद्ध करती है। राष्ट्रपति रईसी ने कहा कि ज़ायोनियों को इसकी क़ीमत चुकानी पड़ेगी।
याद रहे कि सैयद रज़ी मूसवी, सीरिया में इस्लामी गणतंत्र ईरान के सैन्य सलाहकार थे जहां पर वे अपने कर्तव्यों का निर्वाह कर रहे थे। 20 दिसंबर 2023 को सीरिया की राजधानी दमिश्क़ के ज़ैनबिया क्षेत्र पर ज़ायोनियों के आक्रमण में वह शहीद हो गए थे। शहीद सैयद रज़ी मूसवी, शहीद क़ासिम सुलैमानी के पुराने साथियों में से थे।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए