अन्तर्राष्ट्रीय सहयोग के लिए ईरान है उपयुक्त मंचः रईसी
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i131822-अन्तर्राष्ट्रीय_सहयोग_के_लिए_ईरान_है_उपयुक्त_मंचः_रईसी
राष्ट्रपति कहते हैं कि अन्तर्राष्ट्रीय सहयोग बढ़ाने के लिए एक उपयुक्त मंच है।
(last modified 2024-01-02T13:29:41+00:00 )
Jan ०२, २०२४ १८:५९ Asia/Kolkata
  • अन्तर्राष्ट्रीय सहयोग के लिए ईरान है उपयुक्त मंचः रईसी

राष्ट्रपति कहते हैं कि अन्तर्राष्ट्रीय सहयोग बढ़ाने के लिए एक उपयुक्त मंच है।

सैयद इब्राहीम रईसी ने मंगलवार को तेहरान में देश के छह नए राजदूतों से भेंट की। 

इस मुलाक़ात में राष्ट्रपति ने अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर इस्लामी गणतंत्र ईरान के महत्व को बताया।  उन्होंने कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय सहयोग के लिए ईरान उपयुक्त मंच है। 

रईसी ने इन राजदूतों से कहा कि ईरान की वर्तमान स्थति से उचित लाभ उठाया जा सकता है।  उनका कहना था कि विभिन्न देशों और अन्तर्राष्ट्रीय संगठनों के लिए निर्धारित इन नए राजदूतों को ईरान के साथ अनय देशों के संबन्धों को अधिक मज़बूत बनाने के लिए सारी संभावनाओं का प्रयोग करना चाहिए। 

राष्ट्रपति रईसी ने नए राजदूतों से मांग की कि वे इस्लामी गणतंत्र ईरान और अपने मिशन के क्षेत्रों की उपलब्धियों और संभावनाओं की व्यक्तिगत रूप से समीक्षा करके उसके क्रियान्वयन का गंभीरता के साथ पालन करें।  इस भेंटवार्ता में ईरान के नए राजदूतों ने अपने संबोधन में अपने उद्देश्यों की व्यख्या की।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।