उज़्बेकिस्तान और तुर्कमेनिस्तान ने ईरान को दी सांत्वना
उज़्बेकिस्तान और तुर्कमेनिस्तान के राष्ट्रपतियों ने अलग-अलग संदेशों में किरमान आतंकवादी घटना के लिए ईरानी जनता और सरकार से अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं।
बुधवार 3 जनवरी क़ुद्स ब्रिगेड के कमान्डर जनरल क़ासिम सुलेमानी की चौथी बरसी पर आयोजित कार्यक्रम के तीर्थयात्रियों और श्रद्धालुओं को निशाना बनाकर दो आतंकी हमले किये गये जिनमें 89 लोग शहीद हो गए और 284 अन्य घायल हो गए।
आतंकवादी गुट आईएसआईएस ने गुरुवार को एक बयान जारी करके किरमान के आतंकवादी कृत्य की ज़िम्मेदारी क़बूल की थी।

हमारे संवाददाता की रिपोर्ट के अनुसार उज़्बेकिस्तान के राष्ट्रपति मीरज़ाएफ़ ने किरमान में भयावह आतंकवादी कृत्य में मारे गये और घायल लोगों के परिजनों, ईरानी राष्ट्र और सरकार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की।
उधर तुर्कमेनिस्तान के राष्ट्रपति क़ुरबानक़ुली बर्दी मुहम्मदोफ़ ने भी किरमान में हुए आतंकवादी हमले के संबंध में इस्लामी क्रांति के सर्वोच्च नेता और इस्लामी गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति को अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए इस घटना में के पीड़ितों के प्रति अपनी सहानुभूति और सहृदयता व्यक्त की है।

किरमान में हुए आतंकी हमले और बड़ी संख्या में मासूम लोगों की शहादत के बाद दुनिया के बहुत से देशों ने इन हमलों की निंदा करते हुए संदेश भेजे और पीड़ितों के परिवारों के साथ ईरान सरकार और राष्ट्र के प्रति अपनी सहानुभूति व्यक्त की है। (AK)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए