Jan १८, २०२४ १३:१७ Asia/Kolkata
  • ईरान के सरावान क्षेत्र में हुए धमाके, पाकिस्तान की ओर उठी उंगली

समाचारिक सूत्रों ने ईरान के सीस्तान व बलोचिस्तान प्रांत के सरावान नगर में विस्फोटों की सूचना दी है।

सरावान नगर के एक क्षेत्र में विस्फोट और उसमें 7 ग़ैर ईरानियों की मृत्यु पर इस्लामी गणतंत्र ईरान ने पाकिस्तान के अधिकारियों से इस बारे में तुरंत स्पष्टीकरण मांगा है। 

इसी संदर्भ में ईरान के सीस्तान व बलोचिस्तान प्रांत के गवर्नर के सुरक्षा एवं राजनीतिक मामलों के सलाहकार अली रज़ा मरहमती ने मेहर समाचार एजेन्सी से बात करते हुए कहा कि आज गुरूवार को स्थानीय समय के अनुसार सुबह 4 बजकर 5 मिनट पर सरावान नगर के एक क्षेत्र में कुछ विस्फोटों की आवाज़ें सुनाई दीं। 

इस बारे में खोजबीन करने से पता चला कि पाकिस्तान ने ईरान के एक सीमावर्ती गांव को मिसाइल का निशाना बनाया है।  उन्होंने बताया कि गुरूवार को सुबह होने वाले इस मिसाइल हमले में ग़ैर ईरानी 4 महिलाएं और 3 बच्चे मारे गए। 

इसी बीच पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को एक बयान जारी करके ईरान के साथ आतंकवाद के विरुद्ध संघर्ष में सहयोग की बात कही है।बयान में कहा गया है कि पाकिस्तान ने ईरान की सीमा के भीतर पाकिस्तानी मूल के आतंकी गुट के ठिकाने को लक्ष्य बनाया है। 

पाकिस्तान के बयान में यह बात स्पष्ट रूप में कही गई है कि हम ईरान की संप्रभुता का सम्मान करते हैं।  इस बयान में यह भी कहा गया है कि ईरान हमारा मित्र देश है।  पाकिस्तान के लोग ईरानी लोगों का बहुत सम्मान करते हैं और उनसे प्यार करते हैं।  हम हर प्रकार की संयुक्त चुनौतियों विशेषकर आतंकवाद का मुक़ाबला करने के लिए सहयोग करते रहे हैं। 

इसी बीच ईरान और पाकिस्तान के सीमावर्ती क्षेत्र मीरजावा के ट्रांस्पोर्ट अधिकारी हुसैन अली शाह ने बताया है कि वहां पर वाहनों का आवागमन सुचारू रूप में हो रहा है।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।  

टैग्स