दमिश्क़ में ईरानी सैन्य सलाहकार शहीद
(last modified Sat, 20 Jan 2024 10:37:00 GMT )
Jan २०, २०२४ १६:०७ Asia/Kolkata
  • दमिश्क़ में ईरानी सैन्य सलाहकार शहीद

ज़ायोनियों के हमले में 4 ईरानी सैन्य सलाहकार शहीद हो गए।

अलआलम टीवी चैनेल तथा सीरिया की सरकारी समाचार एजेन्सी ने शनिवार को रिपोर्ट दी है कि सीरिया की राजधानी दमिश्क़ के निकटवर्ती क्षेत्र में ज़ायोनियों के हमले में ईरान के चार सैन्य सलाहकार शहीद हो गए। 

अलआलम टीवी चैनेल के पत्रकार ने दमिश्क़ के निकटवर्ती क्षेत्र पर हमले की पुष्टि की है।  सीरिया के टेलिविज़ ने भी रिपोर्ट दी है कि दमिश्क़ के अलमज़्ज़ा क्षेत्र में एक इमारत पर कुछ समय पहले हमला किया गया है।  कुछ सूत्रों का कहना है कि धमाके की तीव्रता के कारण कुछ अन्य लोगों के घायल एवं शहीद होने की संभावना पाई जाती है। 

उधर तसनीम समाचार एजेन्सी ने आईआरजीसी का बयान पेश करते हुए बताया है कि आईआरजीसी के जनसंपर्क विभाग ने दमिश्क़ में हमले के दौरान ईरान के चार सैन्य सलाहकारों की शहादत की पुष्टि की है। 

इसी बीच फ़िलिस्तीन के जिहादे इस्लाम संगठन ने इस संगठन के महासचिव ज़ेयाद नोख़ाले की शहादत की अफ़वाह को रद्द कर दिया है।याद रहे कि हालिया दिनों में अवैध ज़ायोनी शासन की ओर से किये जा रहे अंधाधुंध हमले, बहुत से निर्दोष लोगों की शहादत का कारण बने हैं।  इन हमलों में इमारतों को भी नुक़सान पहुंचा है।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।