परमाणु बिजलीघर बनना शुरू हुआ दक्षिणी ईरान में
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i132890
ईरान के दक्षिणी प्रांत हुरमुज़गान में राष्ट्रपति के आदेश पर "सीरीक" परमाणु बिजलीघर बनाने का काम शुरू हो गया है।
(last modified 2024-02-01T15:05:44+00:00 )
Feb ०१, २०२४ २०:३५ Asia/Kolkata
  • परमाणु बिजलीघर बनना शुरू हुआ दक्षिणी ईरान में

ईरान के दक्षिणी प्रांत हुरमुज़गान में राष्ट्रपति के आदेश पर "सीरीक" परमाणु बिजलीघर बनाने का काम शुरू हो गया है।

सैयद इब्राहीम रईसी ने "सीरीक" परमाणु बिजलीघर बनाने का काम शुरू होते समय गुरूवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कहा कि क्षमताओं के साथ ज्ञान के संगम से ईरान में कई स्थानों पर बहुत प्रगति और विकास हुआ है। 

ईरान के राष्ट्रपति ने कहा कि सीरीक में परमाणु बिजलीघर का बनाया जाना, बहुत बड़ी परियोजना है जिसको ईरान के परमाणु ऊर्जा संगठन की देखरेख में क्रियान्वित किया जा रहा है।  राष्ट्रपति रईसी का कहना था कि सीरीक की पांच हज़ार मेगावाट की क्षमता वाला परमाणु बिजलीघर, ईरान की अर्थव्यवस्था और प्रगति के लिए मूलभूत ढांचा भी हो सकता है।  उन्होंने कहा कि इस संयंत्र को स्थानीय इन्जीनियरों और कर्मचारियों के माध्यम से बहुत जल्द चालू किया जाना चाहिए। 

इसी बीच ईरान की परमाणु ऊर्जा संगठन के प्रमुख मुहम्मद इस्लामी ने कहा है कि सीरीक परमाणु बिजलीघर निर्माण का कार्यक्रम, एसा है जिसको इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता सहित सारे ही अधिकारियों का समर्थन हासिल है। 

दूसराी ओर इस परमाणु संयंत्र के सीईओ, नासिर शरीफ लू ने कहा कि तेल का उपयोग न करना और साथ ही ग्रीनहाउस गैस का उत्पादन न करना ही इस संयंत्र की महत्वपूर्ण विशेषता है।  उन्होंने बताया कि सीरीक परमाणु बिजलीघर के बन जाने की स्थति में 36 मिलयन बैरेल तेल की वार्षिक खपत से बचा जा सकता है।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।