Feb ०२, २०२४ १९:३९ Asia/Kolkata
  • दुनिया का सबसे स्वतंत्र देश है ईरानः आयतुल्ला अहमद ख़ातेमी

आयतुल्ला सैयद अहमद ख़ातेमी ने कहा कि इस्लामी क्रांति की सफलता से पहले की सरकारें, विदेशी कठपुतलियों की तरह थीं।

तेहरान के इमामे जुमा का कहना है कि इस्लामी क्रांति के साथ ही ईरान, स्वतंत्र देश बना।  उन्होंने कहा कि आज हमको इस बात पर गर्व है कि इस्लामी गणतंत्र ईरान, दुनिया का सबसे स्वतंत्र देश है।

आयतुल्ला सैयद अहमद ख़ातेमी ने नमाज़े जुमा के ख़ुत्बे में कहा कि इस्लामी क्रांति की सफलत से पहले वाली ईरान की सरकारें, विदेशियों पर निर्भर थीं।  उन्होंने इस्लामी क्रांति की सफलता के संबन्ध में मनाए जाने वाले 10 दिनों के कार्यक्रमों के आगमन का स्वागत करते हुए कहा कि इस्लामी क्रांति की सफलता की वर्षगांठ पर इससे संबन्धित रैलियों में भाग लेना जहां पर, इस्लामी क्रांति की सफलता पर ईश्वर से आभार व्यक्त करने जैसा है वहीं पर आगामी चुनावों में उपस्थित होकर मतदान करना देश में धर्म के शासन, स्वतंत्रता और स्वावलंबन का धन्यवाद देने जैसा काम है।

तेहरान के इमामे जुमा ने अपने संबोधन के दूसरे भाग में ग़ज़्ज़ा में फ़िलिस्तीनियों पर ज़ायोनियों के अत्याचारों की कड़ी निंदा की।  उन्होंने कहा कि अंततः जीत तो फ़िलिस्तीनी राष्ट्र की ही होगी।आयतुल्ला सैयद अहमद ख़ातेमी ने ग़ज़्ज़ा में संघर्ष विराम के लिए किये जााने वाले प्रयासों के संदर्भ में कहा कि इस बारे में फ़िलिस्तीनी प्रतिरोधकर्ताओं ने जो शर्तें रखी हैं वे सही और तार्किक हैं।  उन्होंने कहा कि इसके बावजूद फ़िलिस्तीनियों को बहुत ही होशियार रहने की ज़रूरत है।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें  

टैग्स