ईरान ने की तुर्किये में आतंकवादी हमले की निंदा
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i133066-ईरान_ने_की_तुर्किये_में_आतंकवादी_हमले_की_निंदा
इस्लामी गणतंत्र ईरान ने तुर्किये की न्याय पालिका की इमारत पर हुए हमले की भर्त्सना की है।
(last modified 2024-02-07T15:23:12+00:00 )
Feb ०७, २०२४ १९:३० Asia/Kolkata
  • ईरान ने की तुर्किये में आतंकवादी हमले की निंदा

इस्लामी गणतंत्र ईरान ने तुर्किये की न्याय पालिका की इमारत पर हुए हमले की भर्त्सना की है।

ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने तुर्किये की राजधानी में स्थित न्याय पालिका की इमारत पर होने वाले आतंकी हमले की निंदा की है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नासिर कनआनी ने इस आतंकी हमले की प्रतिक्रिया में आतंकवाद के विरुद्ध संघर्ष में दोस्त और पड़ोसी देश के समर्थन की बात कही है।  ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने इस हमले के प्रभावितों के प्रति सहानुभूति प्रकट की है। 

मंगलवार को तुर्किये के इस्तांबूल नगर में सशस्त्र लोगों की गोलीबारी में दो पुलिसकर्मी, घायल हो गए थे।  तुर्किये के सुरक्षा बलों के साथ झड़प के दौरान आक्रमणकारी मार दिये गए।  कनआनी का कहना है कि आतंकवाद हर रूप में निंदनीय है।