Feb ११, २०२४ १२:५२ Asia/Kolkata
  • लाखों लोगों की उपस्थिति से ईरान में निकाली जा रही हैं रैलियां

ईरान की इस्लामी क्रांति की सालगिरह पर पूरे देश में भव्य रैलियां निकाली जा रही हैं। 

राजधानी तेहरान सहित ईरान के सारे ही शहरों और बस्तियों में स्थानीय समय के अनुसार सुबह से ही रैलियों का क्रम जारी हो चुका है। 

लाखों की संख्या में लोग रैलियों में भाग ले रहे हैं।  क्रांति की 45वीं वर्षगांठ पर निकाली जाने वाली इन रैलियों में बच्चे, बूढ़े, महिलाएं, पुरूष, युवा और समाज के हर वर्ग के लोग भाग ले रहे हैं। 

इस्लामी क्रांति की सफलता के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों की कवरेज के लिए 7300 देशी और विदेशी पत्रकार व्यस्त हैं।  रैलियों के अंत में राजधानी तेहरान में राष्ट्रपति सैयद इब्राहीम रईसी आज़ादी स्कवैर पर देश को संबोधित करेंगे।  याद रहे कि आज रविवार 11 फरवरी 2024 को इस्लामी क्रांति की सफलता की 45वीं वर्षगांठ पूरे देश में मनाई जा रही है। 

टैग्स