Feb १३, २०२४ १८:१२ Asia/Kolkata
  • ग़ज़्ज़ा युद्ध को रुकवाने में ईरान बहुत गंभीर हैः क़तर

ईरान जिस प्रकार से फ़िलिस्तीनियों का समर्थन कर रहा है उसकी सराहना क़तर ने की है।

क़तर के शासक ने इस बात को लेकर ईरान की प्रशंसा की है कि वह फ़िलिस्तीनियों का समर्थन करते हुए ग़ज़्ज़ा युद्ध को समाप्त कराने के लिए अपने भरसक प्रयास कर रहा है। 

शेख तमीम बिन हम्द आले सानी ने मंगलवार को दोहा में इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेशमंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान के साथ भेंटवार्ता की।  इस मुलाक़ात में उन्होंने दोनो पक्षों की ओर से फ़िलिस्तीनियों के समर्थन, ग़ज़्ज़ा युद्ध को समाप्त कराने और फ़िलिस्तीनियों के लिए मानवीय सहायता पहुंचाने जैसे मुद्दों पर बल दिया। 

भेंटवार्ता के दौरान ईरान के विदेशमंत्री ने ग़ज़्ज़ा युद्ध में क़तर की मध्यस्थता की भूमिका की प्रशंसा की।  अमीर अब्दुल्लाहियान ने अमरीकी के इस दावे को खुला विरोधाभासी बताया कि वाशिग्टन, युद्ध के क्षेत्र में फैलने के पक्ष में नहीं है।  उन्होंने कहा कि ग़ज़्ज़ा युद्ध में इस्राईल का खुलकर साथ देने के साथ ही अमरीका की ओर से यमन, इराक़ और सीरिया में हमले यह बताते हैं कि अपने दावे में अमरीका सच नहीं बोल रहा है। 

ज्ञात रहे कि ईरान के विदेशमंत्री अब्दुल्लाहियान एक शिष्टमण्डल के साथ क्षेत्रीय देशों की यात्रा पर निकले हैं।  लेबनान और सीरिया की यात्रा करने के बाद कल वे क़तर पहुंचे थे जहां पर उन्होंने इस देश के शासक के साथ भेंटवार्ता की थी।   

टैग्स